लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोमतीनगर विपुलखंड के स्कॉलर होम मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया. राजनाथ सिंह के साथ उनकी पत्नी सावित्री सिंह भी मौजूद रहीं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इस मौके पर अपने मतदान का उपयोग करना चाहिए. निकाय चुनाव में लोग अपने उम्मीदवार को चुनें और ताकि शहर की बेहतर सरकार बन सके. इससे पहले महापौर पद की प्रत्याशी सुषमा खरकवाल भी यहां पहुंचीं. उन्होंने भी लोगों से वोट देने की अपील की. सुषमा खरकवाल ने अपना वोट वृंदावन कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर दिया था. इसके बाद में उन्होंने शहर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण शुरू किया. राजनाथ सिंह के मतदान के दौरान मतदान केंद्र को बंद कर दिया गया था.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया बड़ी जीत का दावा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को नगर निकाय के पहले चरण में अपना वोट डाला. उन्होंने महानगर के ब्वॉयज कॉलेज में सुबह नौ बजे पत्नी नम्रता पाठक के साथ मतदान किया. इसके बाद अधिक से अधिक लोगों से विकास के लिए मतदान करने की अपील की. डिप्टी सीएम ने नगर निकाय चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में 110 वार्ड हैं, अधिकांश सीटें भाजपा के खाते में आ रही हैं. भाजपा के सभी महापौर प्रत्याशियों पर प्रदेश की जनता ने भरोसा जताया है.
निकाय चुनाव में हम हासिल करेंगे ऐतिहासिक जीत : पंकज सिंह
गोमतीनगर स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल में मतदान करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव और नगर पालिका के चुनाव में हम ऐतिहासिक रूप से सफलता हासिल करेंगे. मैं जनता से अपील करूंगा कि वोट जरूर करें, क्योंकि केंद्र की भाजपा की सरकार और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों ने देखी है. स्वाभाविक रूप से निकाय चुनाव में हमारी अगर विजय अच्छी होती है तो डेवलपमेंट की जो गति है और नीचे तक लोगों के चरणों तक पहुंचाने में, घरों तक पहुंचाने में काफी आसानी होगी. सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है.