उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वीआईपी ने किया मतदान, जानिए किसने क्या कहा - निकाय चुनाव में मतदान लखनऊ

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई वीआईपी ने गुरुवार को मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से घर निकल वोट डालने की अपील की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 4, 2023, 12:28 PM IST

Updated : May 4, 2023, 5:05 PM IST

लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वीआईपी ने किया मतदान, जानिए किसने क्या कहा.

लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोमतीनगर विपुलखंड के स्कॉलर होम मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया. राजनाथ सिंह के साथ उनकी पत्नी सावित्री सिंह भी मौजूद रहीं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इस मौके पर अपने मतदान का उपयोग करना चाहिए. निकाय चुनाव में लोग अपने उम्मीदवार को चुनें और ताकि शहर की बेहतर सरकार बन सके. इससे पहले महापौर पद की प्रत्याशी सुषमा खरकवाल भी यहां पहुंचीं. उन्होंने भी लोगों से वोट देने की अपील की. सुषमा खरकवाल ने अपना वोट वृंदावन कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर दिया था. इसके बाद में उन्होंने शहर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण शुरू किया. राजनाथ सिंह के मतदान के दौरान मतदान केंद्र को बंद कर दिया गया था.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया बड़ी जीत का दावा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को नगर निकाय के पहले चरण में अपना वोट डाला. उन्होंने महानगर के ब्वॉयज कॉलेज में सुबह नौ बजे पत्नी नम्रता पाठक के साथ मतदान किया. इसके बाद अधिक से अधिक लोगों से विकास के लिए मतदान करने की अपील की. डिप्टी सीएम ने नगर निकाय चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में 110 वार्ड हैं, अधिकांश सीटें भाजपा के खाते में आ रही हैं. भाजपा के सभी महापौर प्रत्याशियों पर प्रदेश की जनता ने भरोसा जताया है.

निकाय चुनाव में हम हासिल करेंगे ऐतिहासिक जीत : पंकज सिंह

गोमतीनगर स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल में मतदान करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव और नगर पालिका के चुनाव में हम ऐतिहासिक रूप से सफलता हासिल करेंगे. मैं जनता से अपील करूंगा कि वोट जरूर करें, क्योंकि केंद्र की भाजपा की सरकार और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों ने देखी है. स्वाभाविक रूप से निकाय चुनाव में हमारी अगर विजय अच्छी होती है तो डेवलपमेंट की जो गति है और नीचे तक लोगों के चरणों तक पहुंचाने में, घरों तक पहुंचाने में काफी आसानी होगी. सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है.

देखें पूरी खबर

कर्नाटक में मोदी लहर और यूपी में योगी का तूफान चल रहा है : दिनेश शर्मा

कर्नाटक में मोदी लहर चल रही है और यूपी में योगी का तूफान चल रहा है. यह कहना है पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का. पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ईटीवी भारत से ख़ास बातचीत में कहा कि यूपी के नगर निकाय चुनाव में 350 से ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी भाजपा से चुनाव में खड़े हैं. इस बार बहुत बड़ा तबका मुस्लिमों का हमारे साथ आकर जुड़ा है.

देखें पूरी खबर

पर्दानशीं औरतों को टारगेट करना ग़लत, सिर्फ महिला सिक्योरिटी चेक करें : फरंगी महली

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मतदान किया. इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोगों से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की. इस मौके पर बीजेपी के द्वारा निर्वाचन आयोग को बुर्का नशीं महिलाओं के पत्र पर भी अपने विचार व्यक्त किए. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि बुर्का नशीं महिलाओं को खासतौर से टारगेट करना गलत है. अगर महिला सिक्योरिटी उनको चेक करती है तो किसी तरह का लोगों को ऐतराज नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव बाद यूपी कांग्रेस में होगा बड़ा फेरबदल, प्रांतीय अध्यक्ष कर रहे यह काम

Last Updated : May 4, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details