उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवध-आसाम समेत कई ट्रेनों का संचालन 1 फरवरी से

कोहरे की वजह से अवध-आसाम समेत कई ट्रेनों को 31 जनवरी तक निरस्त किया गया था. इन ट्रेनों का पुन: संचालन 1 फरवरी से शुरू से किया जा रहा है. बता दें कि अवध आसाम समेत कई ट्रेनों को कोहरे की वजह से निरस्त कर दिया गया था.

By

Published : Jan 30, 2021, 10:37 PM IST

अवध-आसाम समेत कई ट्रेनों का संचालन 1 फरवरी से
अवध-आसाम समेत कई ट्रेनों का संचालन 1 फरवरी से

लखनऊ: कोहरे के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया था. वहीं अब रेलवे फिर ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है. इसी वजह से अवध-आसाम समेत कई ट्रेनों को 31 जनवरी तक निरस्त किया गया था. रेलवे इन ट्रेनों को पुनः 1 फरवरी से शुरू करने जा रहा है.

गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज ट्रेन बहाल
ट्रेन 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज ट्रेन का 1 फरवरी से संचालन शुरू होगा. यह ट्रेन अब प्रयागराज रामबाग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज से चलाई जाएगी. वापसी में 05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर ट्रेन का 2 फरवरी से संचालन शुरू होगा. यह गाड़ी अब प्रयागराज रामबाग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज से चलाई जाएगी.

नेपानगर में रुकेगी ट्रेन
एलटीटी गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दैनिक ट्रेन का नेपानगर स्टेशन पर ठहराव होगा. 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर ट्रेन 1 फरवरी से 30 मार्च तक नेपानगर स्टेशन पर सुबह 9:19 बजे पहुंचकर 9:20 बजे छूटेगी. वापसी में 01016 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन 1 फरवरी से 30 मार्च तक नेपानगर स्टेशन पर दोपहर 3:14 बजे पहुंचकर 3:15 बजे छूटेगी.

फिर से चलेंगी यह ट्रेनें

  • 05909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम ट्रेन 1 फरवरी से.
  • 05910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध आसाम ट्रेन 4 फरवरी से.
  • 05933 न्यू तिनसुकिया अमृतसर ट्रेन 2 फरवरी से.
  • 05934 अमृतसर न्यू तिनसुकिया ट्रेन 5 फरवरी से.

ABOUT THE AUTHOR

...view details