लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने नॉन इंटरलॉकिंग के चलते अगले सप्ताह से कई दिनों तक के लिए कई ट्रेनों के संचालक को लेकर सूचना जारी की है. कई ट्रेन के कैंसिलेशन को लेकर जानकारी दी है .उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन वाराणसी स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग के तहत नॉन इंटरलाकिंग करेगा. इससे एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी.
यात्रा से पहले चेक कर लें ट्रेनों की समयसारिणी. ट्रेन नंबर 14203/04 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक लोहता में निरस्त होगी. वाराणसी-नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस 12 सितंबर से 14 अक्टूबर तक और नई दिल्ली-वाराणसी महामना एक्सप्रेस 11 सितंबर से 13 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी. पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस नौ सितंबर से 14 अक्टूबर तक, जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 10 सितंबर से 15 अक्टूबर तक, दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस 11 सितंबर से 15 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
इसके अलावा आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 12 सितंबर से 16 अक्टूबर तक, ट्रेन 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस 15 सितंबर से 13 अक्टूबर तक, 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस 16 सितंबर से 14 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी. इसी तरह ट्रेन 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12 सितंबर से 14 अक्टूबर तक, 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 10 सितंबर से 12 अक्टूबर तक, बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस 11 सितंबर से 16 अक्टूबर तक, अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस नौ सितंबर से 14 अक्टूबर तक, ओखा-गुवाहाटी द्वारिका एक्सप्रेस 15 सितंबर से 13 अक्टूबर तक, गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 11 सितंबर से नौ अक्टूबर तक, गांधी धाम-कामाख्या एक्सप्रेस 23 सितंबर से 14 अक्टूबर तक और कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 20 सितंबर से 11 अक्टूबर तक निरस्त होगी.
यह भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्तार अंसारी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज, 13 सितंबर को तय होगा आरोप