उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सब-वे के निर्माण से लगेगी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, जानिए कौन सी गाड़ी रहेगी निरस्त - रेलवे की खबर

नौ जनवरी को चलने वाली 05169/05170 बलिया-वाराणसी-बलिया अनारक्षित विशेष ट्रेन वाराणसी मण्डल के कादीपुर-सारनाथ और सैदपुर भितरी-औड़िहार रेलखण्डों पर सब-वे के निर्माण के चलते निरस्त रहेगी. इसके अलावा भी कुछ अन्य ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगेगा.

etv bharat
ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक

By

Published : Jan 8, 2022, 8:59 PM IST

लखनऊ: वाराणसी मण्डल के कादीपुर-सारनाथ और सैदपुर भितरी-औड़िहार रेलखण्डों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके कारण अलग-अलग तिथियों में ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके चलते कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

इन ट्रेनों को किया जाएगा निरस्त

  • नौ जनवरी को चलने वाली 05169/05170 बलिया-वाराणसी-बलिया अनारक्षित विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी.
  • नौ जनवरी को चलने वाली 01747/01748 प्रयागराज रामबाग-भटनी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष ट्रेनें निरस्त रहेंगी.

    इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
  • नई दिल्ली से आठ जनवरी को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.
  • गोरखपुर से नौ जनवरी को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी.
  • छपरा से सात फरवरी कोे चलने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-इन्दारा-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छह फरवरी को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-इन्दारा-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
  • औड़िहार से सात फरवरी को चलने वाली 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-इन्दारा-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.

    इन ट्रेनों पर नियंत्रण
  • 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस नौ जनवरी को वाराणसी मण्डल पर 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
  • 22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस नौ जनवरीको वाराणसी मण्डल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

    इन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/ शार्ट ओरिजिनेशन
  • भटनी से नौ जनवरी को चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विषेष गाड़ी औड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी.
  • वाराणसी सिटी को नौ जनवरी को चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार से चलाई जाएगी.

    इसे भी पढ़ें-कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री प्लेटफॉर्म से गिरा नीचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details