लखनऊ: वाराणसी मण्डल के कादीपुर-सारनाथ और सैदपुर भितरी-औड़िहार रेलखण्डों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके कारण अलग-अलग तिथियों में ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके चलते कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.
सब-वे के निर्माण से लगेगी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, जानिए कौन सी गाड़ी रहेगी निरस्त - रेलवे की खबर
नौ जनवरी को चलने वाली 05169/05170 बलिया-वाराणसी-बलिया अनारक्षित विशेष ट्रेन वाराणसी मण्डल के कादीपुर-सारनाथ और सैदपुर भितरी-औड़िहार रेलखण्डों पर सब-वे के निर्माण के चलते निरस्त रहेगी. इसके अलावा भी कुछ अन्य ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगेगा.
ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक
इन ट्रेनों को किया जाएगा निरस्त
- नौ जनवरी को चलने वाली 05169/05170 बलिया-वाराणसी-बलिया अनारक्षित विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी.
- नौ जनवरी को चलने वाली 01747/01748 प्रयागराज रामबाग-भटनी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष ट्रेनें निरस्त रहेंगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन - नई दिल्ली से आठ जनवरी को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.
- गोरखपुर से नौ जनवरी को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी.
- छपरा से सात फरवरी कोे चलने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-इन्दारा-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छह फरवरी को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-इन्दारा-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
- औड़िहार से सात फरवरी को चलने वाली 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-इन्दारा-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
इन ट्रेनों पर नियंत्रण - 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस नौ जनवरी को वाराणसी मण्डल पर 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
- 22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस नौ जनवरीको वाराणसी मण्डल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
इन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/ शार्ट ओरिजिनेशन - भटनी से नौ जनवरी को चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विषेष गाड़ी औड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी.
- वाराणसी सिटी को नौ जनवरी को चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार से चलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें-कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री प्लेटफॉर्म से गिरा नीचे