उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एक दिन और बढ़ाया गया चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत पंजाब की कई ट्रेनों का निरस्तीकरण - चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन

चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत पंजाब की कई ट्रेनों का निरस्तीकरण एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल गुरुवार को निरस्त रहेगी, जबकि 02232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल शुक्रवार को नहीं चलेगी.

Cancellation of trains
पंजाब की ट्रेनों का बढ़ाया गया निरस्तीकरण

By

Published : Nov 5, 2020, 4:30 PM IST

लखनऊ: पंजाब में किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनों का संचालन 4 नवंबर तक रद कर दिया गया था. आंदोलन के समाप्त होने पर रेलवे ने फिलहाल ट्रेनों का निरस्तीकरण एक दिन और बढ़ा दिया है. किसान संगठनों की होने वाली वार्ता अगर विफल रही तो इन ट्रेनों को अगले कुछ दिन और निरस्त किया जा सकता है. रेलवे की मानें तो ट्रेन 02231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल गुरुवार को निरस्त रहेगी, जबकि 02232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल शुक्रवार को नहीं चलेगी.

नहीं आएंगी यह ट्रेनें
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन 04924 चंडीगढ़ गोरखपुर स्पेशल गुरुवार को लखनऊ रवाना नहीं होगी. इसके चलते ट्रेन 04923 गोरखपुर चंडीगढ़ स्पेशल शुक्रवार को लखनऊ नहीं आएगी. ट्रेन 03256 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस और 02332 जम्मू-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल भी शुक्रवार को लखनऊ नहीं आएगी. वहीं रेलवे कई ट्रेनों के बीच रास्ते निरस्त करेगा. ट्रेन 03307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस स्पेशल शुक्रवार सुबह अंबाला पहुंचकर निरस्त हो जाएगी, जबकि ट्रेन 03308 गंगा-सतलज एक्सप्रेस शुक्रवार को फिरोजपुर से अंबाला के बीच निरस्त होगी.

ये ट्रेनें होंगी रास्ते में निरस्त
04649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस स्पेशल शुक्रवार को अंबाला में निरस्त होगी. शुक्रवार को 04674 शहीद एक्सप्रेस स्पेशल अमृतसर की जगह अंबाला से लखनऊ की ओर आएगी. ट्रेन 02237 वाराणसी-जम्मू बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल गुरुवार को रवाना होकर शुक्रवार तड़के सहारनपुर में निरस्त कर दी जाएगी. वापसी में बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल शुक्रवार को सहारनपुर से चलेगी. ट्रेन नंबर 05909 डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस को रोहतक भिवानी और हिसार होकर चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details