उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के कारण शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित - किसान आंदोलन

किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. इसी कारण कई एक्सप्रेस व विशेष ट्रेनें बुधवार और गुरुवार को भी प्रभावित रहेंगी. ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

किसान आंदोलन से शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
किसान आंदोलन से शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

By

Published : Dec 2, 2020, 3:31 AM IST

लखनऊ: किसान बिल को लेकर चल रहा किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है और कई एक्सप्रेस व विशेष ट्रेनें बुधवार और गुरुवार को भी प्रभावित रहेंगी. ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रेल प्रशासन के सामने संचालन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
डिब्रूगढ़ से चलकर अमृतसर की ओर जाने वाली05211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस व 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस तीन दिसम्बर को निरस्त रहेंगी. इसी क्रम में भटिंडा से वाराणसी के बीच चलने वाली 04998/04997 भटिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी.

यह ट्रेनें रहेंगी शार्ट टर्मिनेट
अमृतसर से जयनगर की ओर जाने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस दो दिसम्बर व जयनगर से अमृतसर की ओर जाने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस चार दिसम्बर को अम्बाला से चलेगी. यह ट्रेनें आंशिक रूप से अमृतसर से अम्बाला के बीच निरस्त रहेंगी.

बदल गया शहीद व सरयू-यमुना एक्सप्रेस का मार्ग
ट्रेन 04649 सरयू यमुना एक्सप्रेस एवं 04673 शहीद एक्सप्रेस तरनतारण-अमृतसर के रास्ते चलेगी. वापसी में यह ट्रेनें इसी रास्ते से वापस आएंगी.

मुजफ्फरनगर-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद पूजा विशेष ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार करने का फैसला लिया है. ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा विशेष
ट्रेन 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा विशेष तीन से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 09.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ से सुबह 10.45 बजे होते हुए तीसरे दिन अहमदाबाद सुबह 07.40 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक पूजा विशेष पांच दिसम्बर से दो जनवरी 2021 तक प्रत्येक शनिवार अहमदाबाद से शाम छह बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ से शाम 03.45 बजे होते हुए तीसरे दिन मुजफ्फरपुर तड़के 03.58 बजे पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details