लखनऊ: शनिवार को रेलवे बोर्ड में स्पेशल ट्रेन चलाने के आदेश दिए हैं. रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों को 31 दिसंबर तक चलाने का आदेश दिया है. इन ट्रेनों के विस्तार के बाद दिसंबर माह के आरक्षण भी अब शुरू हो गए हैं. पहले इन पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन 30 नवंबर तक होना था, जिसे शनिवार को रेलवे बोर्ड ने बढ़ा दिया है.
31 दिसंबर तक चलेंगी ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल 29 दिसंबर तक, जबकि 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल 31 दिसंबर तक चलेगी. वहीं 05005 गोरखपुर-देहरादून स्पेशल 30 तक, जबकि वापसी में 05006 देहरादून-गोरखपुर स्पेशल 31 दिसंबर तक चलाई जाएगी. ट्रेन 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल 28 दिसंबर तक और 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल 26 दिसंबर तक संचालित की जाएगी.
इसी तरह जम्मू तवी जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी. ट्रेन 05097 भागलपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस पूजा स्पेशल 31 दिसंबर तक, जबकि 05098 जम्मू तवी-भागलपुर पूजा स्पेशल 29 दिसंबर तक संचालित की जाएगी. ट्रेन 02511 गोरखपुर-तिरुअनंतपुरम स्पेशल 27 दिसंबर तक और 02512 तिरुअनंतपुरम-गोरखपुर स्पेशल 30 दिसंबर तक चलेगी.
यह भी ट्रेनें चलेंगी
ट्रेन 05101 छपरा-मुंबई पूजा स्पेशल 29 दिसंबर तक और 05102 मुंबई-छपरा पूजा स्पेशल 1 जनवरी तक, 02597 गोरखपुर-मुंबई सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 29 दिसंबर तक और 02598 मुंबई-गोरखपुर स्पेशल 30 दिसंबर तक संचालित होगी. वहीं ट्रेन 05045 गोरखपुर-ओखा स्पेशल 31 दिसंबर तक और 05046 ओखा-गोरखपुर पूजा स्पेशल 3 जनवरी तक रवाना होगी. ट्रेन 05029 गोरखपुर-पुणे स्पेशल 31 दिसंबर तक, 05030 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 2 जनवरी तक, 02587 गोरखपुर-जम्मू तवी पूजा स्पेशल 28 दिसंबर तक और 0258 जम्मू तवी-गोरखपुर पूजा स्पेशल 2 जनवरी तक रवाना होगी.