लखनऊ :वाराणसी मंडल पर स्थित मऊ-शाहगंज खंड के सठियांव-आजमगढ़-सरायरानी-फरिहा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए 7 जनवरी तक प्री-नाॅन इंटरलॉकिंग, 8 से 10 जनवरी तक नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य तथा 10 जनवरी को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गरीब नवाज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त, मार्ग परिवर्तन, शाॅर्ट टर्मिनेट व शाॅर्ट ओरिजिनेट एवं नियंत्रण करके चलाई जाएंगी. यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जो ट्रेनें निरस्त रहेंगी उनमें 4 से 10 जनवरी तक अप व डाउन आजमगढ़-वाराणसी सिटी स्पेशल, 7 से 10 जनवरी तक अप व डाउन बलिया-शाहगंज अनारक्षित स्पेशल और 8 से 10 जनवरी तक अप व डाउन बलिया-शाहगंज स्पेशल निरस्त रहेगी.
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी :छपरा से 30, 31 दिसम्बर, 1, 3, 4, 7, 8 एवं 10 जनवरी 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी. इसी क्रम में सूरत से 30 दिसम्बर 1, 4, 5, 6, 8 एवं 9 जनवरी 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते, अमृतसर से 2, 4 एवं 7 जनवरी 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते, दरभंगा से 31 दिसम्बर को 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस मऊ-औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते, दरभंगा से 2 एवं 9 जनवरी को 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल फेफना-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते, अजमेर से 2, 3, 5 एवं 9 जनवरी को 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते, जयनगर से 7 जनवरी को 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल फेफना-औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी. दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. जयनगर से 30 दिसम्बर एवं 3 जनवरी को 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 30 मिनट, अमृतसर से 1 जनवरी को 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल 30 मिनट और दरभंगा से 4 एवं 7 जनवरी को 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.