उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित, जानिए क्या है शेड्यूल

वाराणसी मंडल में दोहरीकरण कार्य, नाॅन इंटरलॉकिंग समेत अन्य कार्यों की शुरूआत हो गई है. जिसके चलते कई ट्रेनें निरस्त, मार्ग परिवर्तन, शाॅर्ट टर्मिनेट व नियंत्रण करके चलाई जाएंगी.

By

Published : Dec 30, 2022, 9:25 PM IST

ो

लखनऊ :वाराणसी मंडल पर स्थित मऊ-शाहगंज खंड के सठियांव-आजमगढ़-सरायरानी-फरिहा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए 7 जनवरी तक प्री-नाॅन इंटरलॉकिंग, 8 से 10 जनवरी तक नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य तथा 10 जनवरी को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गरीब नवाज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त, मार्ग परिवर्तन, शाॅर्ट टर्मिनेट व शाॅर्ट ओरिजिनेट एवं नियंत्रण करके चलाई जाएंगी. यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जो ट्रेनें निरस्त रहेंगी उनमें 4 से 10 जनवरी तक अप व डाउन आजमगढ़-वाराणसी सिटी स्पेशल, 7 से 10 जनवरी तक अप व डाउन बलिया-शाहगंज अनारक्षित स्पेशल और 8 से 10 जनवरी तक अप व डाउन बलिया-शाहगंज स्पेशल निरस्त रहेगी.

ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी :छपरा से 30, 31 दिसम्बर, 1, 3, 4, 7, 8 एवं 10 जनवरी 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी. इसी क्रम में सूरत से 30 दिसम्बर 1, 4, 5, 6, 8 एवं 9 जनवरी 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते, अमृतसर से 2, 4 एवं 7 जनवरी 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते, दरभंगा से 31 दिसम्बर को 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस मऊ-औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते, दरभंगा से 2 एवं 9 जनवरी को 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल फेफना-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते, अजमेर से 2, 3, 5 एवं 9 जनवरी को 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते, जयनगर से 7 जनवरी को 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल फेफना-औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी. दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. जयनगर से 30 दिसम्बर एवं 3 जनवरी को 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 30 मिनट, अमृतसर से 1 जनवरी को 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल 30 मिनट और दरभंगा से 4 एवं 7 जनवरी को 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.


उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर व जफराबाद सेक्शन पर नॉनइंटरलाकिंग कार्य के चलते लखनऊ-अयोध्या स्पेशल 4 जनवरी से पांच दिनों तक निरस्त रहेगी, वहीं दून एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा. यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि उक्त कार्य के चलते ट्रेन नम्बर-04203 व 04204 अयोध्या-लखनऊ-अयोध्या स्पेशल 4 से 8 जनवरी तक निरस्त रहेगी.


बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें :ट्रेन नम्बर-13010 देहरादून एक्सप्रेस 3 व 7 जनवरी को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते संचालित की जाएगी. इसी तरह 13151 सियालदह एक्सप्रेस 3 व 7 जनवरी को वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते, 13308 किसान एक्सप्रेस 3 व 7 जनवरी को लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते, 13307 किसान एक्सप्रेस 3 व 7 जनवरी को वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते, 15623 कामाख्या एक्सप्रेस 3 जनवरी को लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते, 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 5 जनवरी को वाराणसी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते, 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 6 जनवरी को वाराणसी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : नए साल के जश्न को लेकर यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details