लखनऊ: रेलवे की ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटी और कई ट्रेनों की रफ्तार अचानक थम गई. कई घंटे तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा. लखनऊ पहुंचने वाली ट्रेन भी इससे प्रभावित हुईं. गोरखपुर रुट पर डोमिनगढ़ और जगतबेला स्टेशन के बीच ओएचई लाइन टूटी (Many trains delayed over breakage of OHE line) थी. अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस समेत करीब दर्जन भर ट्रेनें दो से नौ घंटे की देरी से संचालित हुई.
ओएचई लाइन टूटने से बाधित हुईं दर्जनों ट्रेन, घंटों देरी से हुआ संचालन - Many trains delayed over breakage of OHE line
रेलवे की ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटी टूटने से बाधित दर्जनों ट्रेन (Many trains delayed over breakage of OHE line) हुई.
Many trains delayed over breakage of OHE line रेलवे की ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 29, 2023, 11:54 AM IST
|Updated : Sep 29, 2023, 12:31 PM IST
अब फतेह अली कॉलोनी के अन्य मकानों के कब्जों को खाली कराया जा चुका है. इंजीनियरिंग अनुभाग के अधिकारियों का कहना है कि करीब 145 मकान थे. अब इनका ऑक्शन किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से अब तक करीब 200 मकान तोड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें- Lucknow में मजदूरों की झोपड़ियां ढहने से दो की मौत, 12 घायल
Last Updated : Sep 29, 2023, 12:31 PM IST
TAGGED:
railway