लखनऊ: पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन कर दिया है. आंदोलन के चलते पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से बिहार जाने वाली कई गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से यह जानकारी साझा की गई है.
यह ट्रेनें निरस्त हैं-
1) कोलकाता से चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस निरस्त.
2) सियालदह से चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस निरस्त.
3) गाजीपुर सिटी से चलने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त.
4) कोलकाता से चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुऱ एक्सप्रेस निरस्त.
5) गोरखपुर से चलने वाली 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी निरस्त.
यह भी पढ़ें-रेलवे के 2 कर्मचारी ही ट्वीट कर रेल मंत्रालय को भेजते थे ट्रेन में बम होने की सूचना, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन-
1) बलिया से चलने वाली ट्रेन संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बरौनी-क्यूल-झाझा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार के रास्ते चलाई जा रही है.
2)गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बरौनी-क्यूल-झाझा-प्रधानखुंटा-धनबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मोकामा-पटना-गया-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो-राजाबेरा के रास्ते चलाई गई.
3) गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बरौनी-क्यूल-झाझा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार के रास्ते चलाई गई.
4) प्रयागराज रामबाग से चलने वाली ट्रेन संख्या 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय-पटना-क्यूल-झाझा-आसनसोल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय-गया-प्रधानखुंटा-आसनसोल के रास्ते चलाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप