लखनऊः दक्षिण मध्य रेलवे ने निर्माण और विद्युतीकरण कार्य के संचालन को लेकर खंडरावली बल्लारशाह सेक्शन के कोलनूर पोटकापल्ली स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के निर्माण और विद्युतीकरण कार्य के चलते 16 अप्रैल तक फ्री नॉन इंटरलॉक और 17 से 24 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉक कार्य किया जाएगा. गोरखपुर से 15,16 18, 22 और 23 अप्रैल को चलने वाली गोरखपुर कोचुवेली राप्तीसागर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त
इसके अलावा कोचुवेली से 13, 14 ,18, 20 और 21 अप्रैल को चलने वाली कोचुवेली गोरखपुर राप्तीसागर स्पेशल, बरौनी से 12 और 19 अप्रैल को चलने वाली बरौनी एनार्कुलम स्पेशल, 16 और 23 अप्रैल को चलने वाली एनार्कुलम बरौनी स्पेशल, गोरखपुर से 13 और 20 अप्रैल को चलने वाली गोरखपुर यशवंतपुर स्पेशल, यशवंतपुर से 15 और 22 अप्रैल को चलने वाली 05024 यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल निरस्त रहेगी.
यह भी पढ़ेंः-फर्रुखाबाद में ग्रामीणों ने पकड़े हाइना के दो बच्चे, मचा हड़कंप
इन ट्रेनों के बदले रूट
गोरखपुर से 14 और 21 अप्रैल को चलने वाली 02589 गोरखपुर सिकंदराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग इटारसी -खंडवा- अकोला- पूर्णा जंक्शन नांदेड़ मुडभेड़ -निजामाबाद के रास्ते चलेगी. वहीं इसके ठहराव काजीपेट, रामगुंड्डम, मंचिर्याल, बेल्लामपल्ली, सिरपुर, कागजनगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर आमला, बैतूल स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. वहीं सिकंदराबाद से 5 और 22 अप्रैल को चलने वाली 02590 सिकंदराबाद गोरखपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग इटारसी खंडवा अकोला पूर्णा जंक्शन नांदेड़ मुडखेड़ निजामाबाद के रास्ते चलेगी. इस ट्रेन का ठहराव घोड़ाडोंगरी, बेतूल, अमला, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, सिरपुर, कागजनगर, बेगमपाल्ली स्टेशनों पर नहीं दिया जाएगा. गोरखपुर से 27 और 24 अप्रैल को चलने वाली 02597 गोरखपुर यशवंतपुर परिवर्तन मार्ग से चलाई जाएगी.