उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Railway News : प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त, बदले रूट से चलेंगी कई रेलगाड़ियां - पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ

गोरखपुर-कुसुम्ही रूट पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने कई रेलगाड़ियों का आवागमन निरस्त कर दिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 10:39 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 10:59 PM IST

लखनऊ : प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से गोरखपुर-कुसुम्ही रूट पर रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से संचालित करने का फैसला लिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर रूट की ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री 139 नंबर पर कॉल कर स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. इसके अलावा वाराणसी जंक्शन के यार्ड री-मॉडलिंग कार्य किए जाने के मद्देनजर इस रूट से गुजरने वाली 40 ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में रद्द कर दिया है.

गोरखपुर-कुसुम्ही रूट पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त.

इन ट्रेनों का बदलेगा रूट :लखनऊ आने के स्थान पर 30 अगस्त से पांच सितंबर तक शुरू होने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी -बनारस-प्रयागराज -कानपुर होकर जाएगी. अमृतसर से 30 अगस्त से पांच सितंबर तक आरंभ होने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस कानपुर -प्रयागराज -बनारस-वाराणसी -गाजीपुर सिटी-छपरा होकर जाएगी. ट्रेन 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 31 अगस्त से पांच सितंबर तक इसी रूट से चलेगी. दरभंगा से 31 अगस्त से पांच सितंबर तक आरंभ होने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी -जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-ऐशबाग के रास्ते चलेगी. भागलपुर से 31 अगस्त को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी -सुल्तानपुर होकर लखनऊ आएगी.

बदले रूट से चलेंगी कई रेलगाड़ियां

वाराणसी यार्ड में री-मॉडलिंग का काम के साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग का भी कार्य किया जाना है. इस कार्य को सुगमता से पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली 40 ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में रद्द कर दिया है. साथ ही साथ कई ट्रेनों के रूट को भी बदला है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्री सुविधा को और बेहतर बनाने व परिचालनिक सुगमता के लिए वाराणसी जंक्शन के यार्ड री-मॉडलिंग कार्य किए जाने के मद्देनजर 01 सितंबर 2023 से 19 सितंबर 2023 तक प्री-बीएनआई कार्य, 20 सितंबर से 05 अक्टूबर तक बीएनआई कार्य तथा 06 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक एनआई कार्य किया जाना है. यार्ड री-मॉडलिंग की वजह से नॉन रनिंग लाइन, रनिंग लाइन में परिवर्तित हो जाएंगी. इससे अधिक गाड़ियों का संचालन किया जा सकेगा तथा गाड़ियों के विलंब में कमी आएगी.

बदले रूट से चलेंगी कई रेलगाड़ियां

यह रेलगाड़ियां रहेंगी निरस्त

  • 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस- 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितंबर और 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस - 01, 08, 15, 22, 29 सितंबर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस - 15, 22, 29 सितंबर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस - 16, 23, 30 सितंबर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस - 12, 16, 19, 23, 26, 30 सितंबर एवं 03, 07, 10 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस - 10, 14, 17, 21, 24, 28 सितंबर एवं 01, 05, 08 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस - 11, 14, 18, 21, 25, 28 सितंबर एवं 02, 05, 09, 12 तथा 16 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस - 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 सितंबर एवं 03, 07, 10 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस - 12, 19, 26 सितंबर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस - 11, 18, 25 सितंबर एवं 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस - 15, 22, 29 सितंबर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस - 11, 18, 25 सितंबर एवं 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस - 23, 30 सितंबर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस - 20, 27 सितंबर एवं 04 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 18103 टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस - 18, 20, 25, 27 सितंबर एवं 02, 04, 09 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 18104 अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस - 20, 22, 27, 29 सितंबर एवं 04, 06, 11 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस - 20, 24, 27 सितंबर एवं 01, 04, 08 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस - 21, 25, 28 सितंबर एवं 02, 05, 09 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस - 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 सितंबर एवं 02, 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस - 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30 सितंबर एवं 01, 03, 04, 06, 07, 08, 10, 11, 13, 14 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस - 24 सितंबर एवं 01 तथा 08 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस - 26 सितंबर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस - 20, 27 सितंबर एवं 04 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस - 22, 29 सितंबर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 03649 बक्सर-बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल - 20 सितंबर से 15 अक्टूबर, 2023 तक रद्द रहेगी.
  • 03650 बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल - 20 सितंबर से 15 अक्टूबर, 2023 तक रद्द रहेगी.
  • 08587 बनारस-विशाखपट्टनम स्पेशल - 21, 28 सितंबर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 08588 विशाखपट्टनम-बनारस स्पेशल - 20, 27 सितंबर एवं 04 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल - 19, 26 सितंबर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल - 22, 29 सितंबर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल - 18, 25 सितंबर एवं 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल - 19, 26 सितंबर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल - 19, 26 सितंबर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल - 23, 30 सितंबर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गीयाना एक्सप्रेस - 03, 07, 10 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गीयाना एक्सप्रेस - 05, 09, 12 तथा 16 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 12371 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस - 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 12371 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस - 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस - 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
  • 12354 लालकुंआ-हावड़ा एक्सप्रेस - 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाएंगी यह रेलगाड़ियां

  • 10 सितंबर 2023 को देहरादून से खुलने वाली 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस रास्ते में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
  • 10 सितंबर 2023 को कोटा से खुलने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस रास्ते में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
  • 10 सितंबर 2023 को दिल्ली से खुलने वाली 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

पुनर्निधारित कर चलायी जाएंगी ये गाड़ियां

  • 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस - 19, 22, 23, 26, 29, 30 सितंबर, 03, 06, 07, 10, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से 03 घंटे पुनर्निधारित कर चलायी जाएगी.
सेफ्टी फेंसिंग से रेलवे ट्रैक पर नहीं आ सकेंगे मवेशी.

अब सेफ्टी फेंसिंग से रेलवे ट्रैक पर नहीं आ सकेंगे मवेशी


रेलवे ट्रैक पर अब पशुओं की आवाजाही नहीं हो सकेगी. साथ ही रेलवे ट्रैक के किनारे अभी तक जो जमीनों पर कब्जा हो जाता था वह कब्जा भी नहीं हो पाएगा. रेलवे प्रशासन ने इस दिशा में एक बड़ा निर्णय लिया है. रेलवे के इस निर्णय से अब ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ेगी और ट्रेनों का समय से संचालन भी हो सकेगा. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने रेलवे ट्रैक पर सेफ्टी फेंसिंग लगाने के काम को मंजूरी दे दी है.




पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने बताया कि लखनऊ मंडल ने संरक्षा को ध्यान में रखते हुए मूलभूत ढांचे में विस्तार के क्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में रोड एक्सप्रेस-वे की तरह रेल खंड पर स्टील सेफ्टी फेंसिंग W-beam metal type fencing लगाने के कार्य की स्वीकृति दी है. इसके लिए बजट भी अवमुक्त कर दिया गया है. गोरखपुर-बाराबंकी खंड पर (242 रूट किलोमीटर) रेलवे लाइनों के दोनों ओर 221.80 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 401 किलोमीटर की सेफ्टी फेंसिंग W-beam metal type fencing का निर्माण किया जाएगा. इस सम्बन्ध में लखनऊ मंडल प्रशासन ने सेफ्टी फेंसिंग निर्माण कार्य शुरू करने के लिए निविदा प्रक्रिया भी आमंत्रित की हैं. इस काम के पूरा होने से Cattle Run Over की घटनाओ से छुटकारा मिलेगा.

यह भी पढ़ें : किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का लिंब सेंटर लोगों को दे रहा नया जीवन, जानिए कैसे लगाए जाते हैं कृत्रिम अंग

Last Updated : Aug 30, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details