लखनऊः कोरोना के बढ़ते ग्राफ से रेलवे को ट्रेनों के संचालन में दिक्कत आ रही है. ट्रेनों को संचालित करने में स्टाफ को कोरोना का डर बना हुआ है. वहीं, कोरोना संक्रमण के डर से यात्रियों की संख्या भी बेहद कम है. इससे रेलवे को रेलगाड़ियों को निरस्त करना पड़ रहा है. कई विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण 11 और 12 मई को कर दिया गया है.
निरस्त की गईं ये ट्रेनें
-05122 छपरा कचहरी-थावे विशेष गाड़ी 11 और 12 मई को निरस्त.
-05121 थावे-मसरख विशेष गाड़ी 11 व 12 मई को निरस्त.
-05124 मसरख-थावे स्पेशल ट्रेन 11 व 12 मई को निरस्त.
-05123 थावे-छपरा कचहरी विशेष ट्रेन 11 व 12 मई को निरस्त रहेगी.
-05241 सोनपुर-पंचदेवरी स्पेशल ट्रेन 11 और 12 मई को निरस्त.
-05242 पंचदेवरी-सोनपुर स्पेशल ट्रेन 11 व 12 मई को निरस्त. इसके अलावा 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर स्पेशल ट्रेन और 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर स्पेशल गाड़ी 11 मई को निरस्त रहेगी.
यात्रियों के अभाव में कई ट्रेनें निरस्त - कम यात्रियों के कारण ट्रेनें निरस्त
रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या और कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई ट्रेनों को निरस्त किया है.
इसे भी पढ़ेंः देश के इन राज्यों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, लगीं ये पाबंदियां
ट्रेन में लगेंगे कोच
09087 ऊधना-छपरा सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी 14 मई को ऊधना से और 09088 छपरा-ऊधना सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 16 मई को छपरा से चलाई जाएगी. ये गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित मार्ग ठहराव एवं समय पर चलेगी. संशोधित रेक संरचना के अनुसार इस विशेष गाड़ी में स्लीपर श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के छह और एसएलआरडी के दो कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.