लखनऊ :उचित मेंटेनेंस न होने से लिफ्ट में लोगों के फंसने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला न्यू जनपथ स्थित का है, जहां सोमवार को कई विद्यार्थी लिफ्ट में फंस गए. लिफ्ट बीच में ही रुक गयी थी. मेंटेनेंस डिपॉर्टमेंट के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके तुरन्त बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. लिफ्ट के दरवाजे को बड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया. इसके बाद एक-एक कर सभी विद्यार्थियों को बाहर निकाला गया. इस दौरान कई घंटे तक विद्यार्थी लिफ्ट में फंसे रहे.
कोचिंग की लिफ्ट खराब हो जाने से घंटों फंसे रहे कई विद्यार्थी, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर - कोचिंग लिफ्ट
लखनऊ स्थित हजरतगंज में न्यू जनपद की एक कोचिंग की लिफ्ट में सोमवार शाम कई विद्यार्थी फंस गये. इन विद्यार्थियों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.
![कोचिंग की लिफ्ट खराब हो जाने से घंटों फंसे रहे कई विद्यार्थी, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-06-2023/1200-675-18796589-thumbnail-16x9-ni.jpg)
पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के हजरतगंज न्यू जनपथ स्थित एक कोचिंग के करीब 10 से ज्यादा विद्यार्थी लिफ्ट से जा रहे थे, अचानक लिफ्ट फ्लोर के बीच रुक गई, जिससे वे लिफ्ट में फंस गये. इस बीच लिफ्ट खराब होने सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. कई घंटे तक लिफ्ट रुकी रही. मेंटेनेंस डिपॉर्टमेंट के इलेक्ट्रीशियन और पुलिस की मदद से लिफ्ट के दरवाजे को खोलकर सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
घटना की जानकारी होते मौके पर पहुंचीं डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 'न्यू जनपथ स्थित कोचिंग के छात्र लिफ्ट में फंस गए थे. लिफ्ट की क्षमता 6 से 7 लोगों की थी उससे ज्यादा छात्र लिफ्ट में सवार हो गए थे, जिसकी वजह से लिफ्ट रुक गई थी, वहां मौजूद मेंटेनेंस डिपॉर्टमेंट के इलेक्ट्रिशयन द्वारा प्रयास किया गया. सूचना के बाद मौके पर हज़रतगंज थाने की पुलिस और फायर की टीम पहुंची. लिफ्ट में फंसे सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है.'