लखनऊ: राजधानी में रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (टीईटी) का आयोजन हुआ. इसके लिए राजधानी में 99 केंद्र बनाए गए हैं. प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान सुबह से ही अभ्यर्थी केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गए थे. पारा स्थित एक केंद्र पर प्रवेश न मिलने पर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जाहिर की. कुछ अभ्यर्थियों का कहना था कि वह 9:30 बजे से पहले ही केंद्र पर पहुंच गए थे और कुछ का कहना था कि 5 मिनट देरी होने पर प्रवेश नहीं दिया गया. इसी बीच मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जब अभ्यर्थियों की स्कूल प्रबंधन से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि गेट तय किए गए समय पर ही बंद किया गया है.
मिर्जापुर के बाबूलाल जयसवाल इंटरमीडिएट कॉलेज में 5 मिनट लेट होने पर यूपीटीईटी के अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिली. आरोप है कि स्कूल प्रशासन और पुलिस ने स्कूल के गेट से छात्रों को भगा दिया. जिससे कई छात्रों की परीक्षा छूट गई. वहीं एक अन्य स्कूल का भी ये हाल रहा, जहां 10 मिनट लेट पहुंचने पर लगभग 60 बच्चे परीक्षा नहीं दे पाए.