उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPTET : केन्द्र पर देर से पहुंचने पर कई छात्रों की छूटी परीक्षा, समय से पहले गेट बंद होने का आरोप - यूपीटीईटी परीक्षा तारीख

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (टीईटी) का आज आयोजन किया गया. इस दौरान तमाम परीक्षा केन्द्रों पर समय से पहले गेट बंद होने के चलते कई छात्रों की परीक्षा छूट गई. छात्रों का कहना था कि कई स्कूलों ने तो 15 मिनट लेट तक एंट्री दी है.

कई छात्रों की परीक्षा छूटी.
कई छात्रों की परीक्षा छूटी.

By

Published : Jan 23, 2022, 5:13 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 5:36 PM IST

लखनऊ: राजधानी में रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (टीईटी) का आयोजन हुआ. इसके लिए राजधानी में 99 केंद्र बनाए गए हैं. प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान सुबह से ही अभ्यर्थी केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गए थे. पारा स्थित एक केंद्र पर प्रवेश न मिलने पर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जाहिर की. कुछ अभ्यर्थियों का कहना था कि वह 9:30 बजे से पहले ही केंद्र पर पहुंच गए थे और कुछ का कहना था कि 5 मिनट देरी होने पर प्रवेश नहीं दिया गया. इसी बीच मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जब अभ्यर्थियों की स्कूल प्रबंधन से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि गेट तय किए गए समय पर ही बंद किया गया है.

जानकारी देते हुए UPTET अभ्यर्थी


मिर्जापुर के बाबूलाल जयसवाल इंटरमीडिएट कॉलेज में 5 मिनट लेट होने पर यूपीटीईटी के अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिली. आरोप है कि स्कूल प्रशासन और पुलिस ने स्कूल के गेट से छात्रों को भगा दिया. जिससे कई छात्रों की परीक्षा छूट गई. वहीं एक अन्य स्कूल का भी ये हाल रहा, जहां 10 मिनट लेट पहुंचने पर लगभग 60 बच्चे परीक्षा नहीं दे पाए.

यह भी पढ़ें-यूपी TET की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई संपन्न, 7,766 परीक्षार्थियों ने छोड़ा एग्जाम

गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के महुआबाग स्थित शिवनाथ सिंह राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज में 10 मिनट लेट पहुंचने पर कई छात्रों की परीक्षा छूट गई. दरअसल, टेट के लिए कॉलेज में प्रवेश का निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे था, लेकिन स्कूल का गेट 9:20 पर ही बंद कर दिया गया. जबकि छात्रों ने ये भी आरोप लगाया कि जिले के अन्य कॉलेजों में 9:45 बजे तक प्रवेश लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 24, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details