उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बच्चों से भरी बस पलटने से आधा दर्जन छात्र घायल, ड्राइवर कर रहा था ऐसी लापरवाही - UP Accident News

लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की बस पलटने से करीब छह छात्र घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तीव्र मोड़ पर चालक स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख सका, इसके चलते हादसा हुआ. हालांकि किसी छात्र के गंभीर होने की बात सामने नहीं आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 11:17 AM IST

लखनऊ में बच्चों से भरी बस पलटी. देखें खबर

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस पलट गई. हादसे में आधा दर्जन बच्चों को चोटें आने की सूचना है. सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. ‌जिस वक्त यह हादसा हुआ बस तेज रफ्तार में थी और बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई है. बहरहाल किसी बच्चे के गंभीर चोटिल होने की सूचना नहीं है.

लखनऊ में बच्चों से भरी बस पलटी. देखें खबर



पुलिस के अनुसार स्कूल बस मामपुर बाना स्थित एक काॅलेज की है. बस बच्चों को लेकर भीखा पुरवा के पास से गुजर रही थी. यहां पर एक तीखा मोड़ है. बस की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका और बस एक तरफ पलट गई. हादसे में कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने वाहन चालक द्वारा की गई इस लापरवाही को लेकर हंगामा भी किया. नाराज परिजनों ने विरोध जताते हुए बस चालक व स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ‌बीकेटी थाना प्रभारी हाशिम रिजवी ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है. मौके पर हर हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


परिजनों ने जताया आक्रोश :घटनास्थल पर पहुंचे छात्रों के परिजनों ने हंगामा किया. लोगों का कहना था कि बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होती है. ऐसे में ओवर स्पीड बस चला रहे चालक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. हम स्कूल के विश्वास पर बच्चों को छोड़ते हैं. ऐसे में इस तरह की लापरवाही से स्कूल पर से हमारा विश्वास घटा है. हमें इस संदर्भ में स्कूल प्रशासन से बातचीत करेंगे. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक हमें घटना के संदर्भ में कोई शिकायत नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें : Bilaspur School Bus Accident: बिलासपुर के ओलिंडा में पंजाब से आई स्कूल बस पलटी, छात्रों में मची चीख पुकार, 40 बच्चे सहित 2 स्कूल स्टाफ घायल

पिकनिक पर जा रही स्कूल बस पलटी, दो छात्रों की मौत और 35 घायल

Last Updated : Nov 8, 2023, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details