उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फाइलेरिया अभियान को झटका, दवा खाने से एक शिक्षिका और कई छात्र बीमार

राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे फाइलेरिया के अभियान को बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश के मऊ में फाइलेरिया की दवा खाने से कई छात्र की हालत खराब हो गई, जबकि एक शिक्षिका भी बीमार पड़ गई. वहीं राजधानी लखनऊ में करीब 1 लाख लोगों ने दवा खाने से मना करते हुए विरोध में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता की.

etv bharat
फाइलेरिया की दवा खाने से छात्र और शिक्षिका बीमार.

By

Published : Mar 5, 2020, 5:15 AM IST

मऊ: जिले के बडराव ब्लाक के कटिहारी गांव में स्थित उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय के कई छात्र फाइलेरिया की दवा खाने से बीमार हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. चार छात्रों की हालत में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें अस्पताल में रखा गया, जबकि अन्य छात्रों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. वहीं एक शिक्षिका भी दवा खाने से बीमार हो गई.

फाइलेरिया की दवा खाने से छात्र और शिक्षिका बीमार.

मामले की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और छात्रों के स्वास्थ्य का हाल जाना. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दवा खाते ही कुछ छात्रों को मिचली आने लगी, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

लखनऊ:राजधानी में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम फाइलेरिया अभियान को झटका लगा. यहां के एक इलाके में करीब 1 लाख लोगों ने दवा खाने से मना करते हुए विरोध में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की. कर्मचारियों के पास मौजूद रजिस्टर फाड़ने की कोशिश की गई. किसी तरह कर्मचारियों ने वहां से भागकर खुद की जान बचाई. इस मामले को लेकर न्यू हैदरगंज, पारा, चौक के पीएचसी प्रभारियों की ओर से सीएमओ से लिखित शिकायत की गई है.

लोगों ने फाइलेरिया की दवा खिलाने का विरोध किया.

जानकारी के अनुसार जब टीमें पुराने लखनऊ के कुछ घरों में दवाइयां खिलाने के लिए पहुंची तो वहां पर एनम, आशा ने लोगों के घरों में रजिस्टर नाम आदि जानकारी मांगनी शुरू की. लोगों ने देखते-देखते दवा खाने से मना किया, जब आशा बहु ने कहा तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया. वे जानकारी देने से मना करने लगे साथ ही साथ रजिस्टर छीनकर नाम, पता आदि जानकारी पहले पेन से काट दिया और फिर रजिस्टर तक फाड़ने की कोशिश की. हालांकि अब इस पूरे मामले पर संबंधित पीएचसी द्वारा मामले की शिकायत लखनऊ सीएमओ कार्यालय को की गई है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: तीन-चार दिनों में प्रदेश भर में बारिश के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details