उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली से पहले कई स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, जानिए- कहां से चलेंगी ट्रेनें - many special trains will be operated before holi

होली के त्योहार को देखते हुए रेल यात्रियों को राहत देने के लिए होली के मौके पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ट्रेन संख्या 02143/02144 लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 21 मार्च से रोजाना रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 3:50 बजे रवाना होगी.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 13, 2021, 3:46 AM IST

लखनऊ: होली के दौरान यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 02143/02144 लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 21 मार्च से रोजाना रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 3:50 बजे रवाना होगी.

6:10 बजे पहुंचेगी सुलतानपुर
ट्रेन नासिक रोड, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, भोपाल जंक्शन, बीना जंक्शन, झांसी जंक्शन, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जंक्शन, निहालगढ़ और मुसाफिरखाना स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम 6:10 बजे सुलतानपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में 23 मार्च से प्रत्येक मंगलवार को सुलतानपुर से सुबह 4:05 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से अगले दिन सुबह 7:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

जबलपुर से 6:55 बजे होगी रवाना
ट्रेन संख्या 02191/02192 हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार को जबलपुर से शाम 6:55 बजे रवाना होगी. ट्रेन कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, भरवा, सुमेरपुर, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, आलमनगर, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और लक्सर स्टेशनों पर होते हुए अगले दिन दोपहर 1:20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वहीं वापसी में 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक रोजाना गुरुवार को हरिद्वार से शाम 4:20 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से अगले दिन सुबह 11:20 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details