उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू, जानें रूट - स्पेशल ट्रेन का संचालन

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाएं देखते हुए स्पेशल ट्रेन ( 05162/05161) मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक चलाने का फैसला किया है. ट्रेन का संचालन मंडुवाडीह व मुजफ्फरपुर से 14 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को किया जाएगा.

रेलवे प्रशासन ने इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का लिया निर्णय
रेलवे प्रशासन ने इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का लिया निर्णय

By

Published : Jun 14, 2021, 6:13 AM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाएं देखते हुए स्पेशल ट्रेन ( 05162/05161) मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक चलाने का फैसला किया है. ट्रेन का संचालन मंडुवाडीह व मुजफ्फरपुर से 14 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को किया जाएगा.

वहीं रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नंबर 05127 मंडुवाडीह-नई दिल्ली दैनिक स्पेशल गाड़ी का संचालन मंडुवाडीह से 14 जून से व ट्रेन न. 05128 नई दिल्ली-मंडुवाडीह दैनिक स्पेशल गाड़ी नई दिल्ली से 15 जून से चलाने का निर्णय लिया है. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. साथ ही इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

मंडुवाडीह से 07.25 बजे रवाना होगी ट्रेन
05162 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को मंडुवाडीह से 07.25 बजे रवाना होगी. ट्रेन चकिया से 16.55 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 18.09 बजे पहुंचेगी. वापसी में 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 14 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को मुजफ्फरपुर से 19.35 बजे रवाना होगी. वहीं ट्रेन वाराणसी से 05.45 बजे छूटकर मंडुवाडीह 06.00 बजे पहुंचेगी.

इस भी पढ़ें:-सरकार...'100 शैय्या' पर लेटा है अस्पताल, बस 'नाम' पर रुका इलाज

15 जून से नई दिल्ली से होगी रवाना
ट्रेन 05127 मंडुवाडीह-नई दिल्ली स्पेशल गाड़ी 14 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन मंडुवाडीह से 13.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन दूसरे दिन गाजियाबाद से 04.54 बजे छूटकर नई दिल्ली 05.40 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 05128 नई दिल्ली-मंडुवाडीह स्पेशल गाड़ी 15 जून से अगले आदेश तक रोजाना नई दिल्ली से 11.35 बजे रवाना होगी। ट्रेन दूसरे दिन चैखण्डी से 04.00 बजे छूटकर मंडुवाडीह 04.50 बजे पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details