उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पंजाब जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनें दोबारा से निरस्त - किसान आंदोलन

उत्तर प्रदेश से पंजाब जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनें एक बार फिर से निरस्त कर दी गई हैं. इससे त्यौहार से समय में लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि पंजाब में किसान आंदोलन के चलते पहले भी कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं, वहीं कुछ का संचालन बीच रास्ते तक ही किया जा रहा है.

ट्रेनें हुईं निरस्त
ट्रेनें हुईं निरस्त

By

Published : Nov 11, 2020, 10:48 PM IST

लखनऊः रेलवे ने पंजाब जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनें एक बार फिर से निरस्त कर दी हैं. कुछ ट्रेनों का संचालन बीच रास्ते तक ही किया जा रहा है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. त्यौहार के चलते पहले ही ट्रेनों में सीट नहीं मिलने की समस्या है. बता दें कि 24 सितंबर से पंजाब में किसान आंदोलन चल रहा है. रेलवे स्टेशन और पटरियों पर किसानों के डेरा डालने से कई ट्रेनों का संचालन बंद है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि लखनऊ चंडीगढ़ स्पेशल 02231 बुधवार को तथा चंडीगढ़ लखनऊ स्पेशल ट्रेन 02232 गुरुवार को निरस्त रहेगी. इसी तरह पाटलिपुत्र से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली 03255/56 बुधवार व गुरुवार को रद्द रहेगी.

बीच रास्ते तक चलेंगी ये ट्रेनें
मंगलवार को तथा गुरुवार को धनबाद से फिरोजपुर के बीच चलने वाली किसान स्पेशल ट्रेन 033079/08 और मंगलवार और गुरुवार को जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली सरयू यमुना स्पेशल ट्रेन 04649/50 अंबाला तक आएगी और वहीं से ही अपने गंतव्य को वापस रवाना हो जाएगी. वहीं वाराणसी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन 02237/38 बुधवार व गुरुवार को सहारनपुर तक ही चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details