लखनऊ : प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने सपा-बसपा के नेताओं को भाजपा परिवार में शामिल करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय की स्वीकृति से फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ भाजपा परिवार में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत करता हूं.
सपा-बसपा के कई नेता भाजपा में हुए शामिल - लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी में बुधवार को सपा से बाराबंकी लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी राजरानी रावत समेत कई बसपा और सपा के प्रमुख नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
![सपा-बसपा के कई नेता भाजपा में हुए शामिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3031858-thumbnail-3x2-im.jpg)
सपा-बसपा के कई नेता भाजपा में शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के निदेशक और फतेहपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री हरीश मौर्य भाजपा परिवार में शामिल हुए. वहीं बसपा के रामनाथ वर्मा (पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बाराबंकी) और पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख राममिलन रावत अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए.