लखनऊःराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (11 मई) के उपलक्ष्य में राजधानी लखनऊ के सीएसआईआर (वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद) की शाखा एनबीआरआई (राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान) और आईआईटीआर (इंडियन इंस्टिट्यूट आफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च) की ओर से मंगलवार को वेबीनार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनंत नारायण भट्ट रहे. इनके अलावा देश के और भी तमाम वैज्ञानिक इस वेबीनार में शामिल रहे. इस दौरान 'स्वदेशी कोविड रोधी औषधि के विकास' विषय पर चर्चा की गई.
मुख्य अतिथि ने बताई महत्वपूर्ण बातें
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआरडीओ के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंस विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनंत नारायण भट्ट भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े. उन्होंने कोरोना के संबंध में महत्वपूर्ण बातें बताईं. बताते चलें कि डॉ. अनंत नारायण भट्ट, डीआरडीओ द्वारा बनाई गई कोरोना की स्वदेशी दवा 2 DG की खोज करने वाली टीम के मुख्य सदस्यों में से एक हैं.