लखनऊ: प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की लड़ाई अब सड़क से सदन तक आ गई है. यही कारण है कि लगातार जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी पर कभी लाल टोपी को लेकर, कभी ड्रामा कंपनी तो कभी बहुरूपिया बता रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगातार जवाबी हमले कर रही है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा पदाधिकारी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी पर की जा रही है तल्ख टिप्पणी से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी काफी आक्रोशित हैं और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से अमर्यादित भाषा का प्रयोग सदन में हो रहा है, ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ है.
क्रांति की निशानी है लाल टोपी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध सभा के पदाधिकारी आलोक त्रिपाठी का कहना है कि जिस तरह से सदन में अमर्यादित भाषा बोली जा रही है, वह स्वीकार्य नहीं है. जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी को बहुरूपिया कह रहे हैं, निश्चित रूप से मुख्यमंत्री से बड़ा बहुरूपिया कोई नहीं है. केंद्र व प्रदेश सरकार के लोग अहंकार में डूबे हुए हैं.
भाजपा सरकार में कोई नहीं सुरक्षित
सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन आज किसानों की बात सुनी तक नहीं जा रही है. इस सदन में महान लोग बैठे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस लाल टोपी की बात करते हैं, वह लाल टोपी क्रांति की निशानी है. वहीं प्रबुद्ध सभा के विजय तिवारी का कहना है कि भाजपा सरकार में लगातार गुंडाराज बढ़ रहा है. इस सरकार में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है.
योगी को दिख रही हताशा निराशा
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी डॉ. मनोज यादव का कहना है कि जिस तरह से अमर्यादित भाषा सदन के अंदर बोली जा रही है, इस तरह की भाषा मुख्यमंत्री को नहीं बोलनी चाहिए. डॉ. मनोज यादव का कहना है लाल टोपी क्रांति की टोपी है. जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार लाल टोपी पर निशाना साध रहे हैं, इससे उनकी हताशा व निराशा साफ दिख रही है.
आजादी के बाद नहीं देखा किसानों पर इतना अत्याचार
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी इम्तियाज फारूकी का कहना है कि क्या सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है? इस सरकार में लोकतंत्र खत्म हो चुका है. सीएम की भाषा पूरी तरह से अमर्यादित है. लगातार प्रदेश में बेटियों पर अत्याचार हो रहा है. किसानों पर जिस तरह से लगातार अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है, आजादी के बाद किसानों पर इतना अत्याचार नहीं देखा गया. 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सरकार को प्रदेश से हटाना है.
महिलाएं असुरक्षित
समाजवादी पार्टी की पदाधिकारी कुसुम अग्निहोत्री का कहना है कि इस सरकार में महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं है. प्रदेश में लगातार महिला अपराधों में वृद्धि हो रही है. प्रदेश में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है.