लखनऊ :राजधानी के खुर्रमनगर स्थित एनएच 24 ए पर बन रहे चार लेन एलिवेटेड रोड पर रिटेनिंग वॉल, सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ पर जंक्शनों का सुधार कार्य होना है. इसके लिए 17 जनवरी तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक हृदयेश कुमार के मुताबिक इस दौरान किसी को कोई समस्या न हो इसके लिए कई वैकिल्पिक मार्ग तैयार किए गए हैं. यहां से लोग से आसानी से अपने गंतत्व स्थान तक पहुंच सकते हैं.
इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन :टेढ़ीपुलिया चौराहा से जगरानी की तरफ आने वाले वाहन नही जा सकेंगे, बल्कि ये सभी मामा चौराहा (विकासनगर) की तरफ होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा से जगरानी की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह टेढ़ीपुलिया चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. पीक आवर्स में मड़ियांव थाने के सामने वाले पुल की तरफ से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नही जा सकेंगे, बल्कि यह मड़ियांव थाने के सामने से केशवनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.