लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. वहीं, कैबिनेट बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 25 फीसदी लैब असिस्टेंट प्रमोशन और 75 फीसदी लैब असिस्टेंट सीधी भर्ती से होंगे. इसको लेकर नियमावली में संसोधन किया गया है. इसी तरह KGMU में पुराने जर्जर आवासों के ध्वस्तीकरण से आय अर्जन को बट्टे खाते में डालने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने अनुमोदित किया है.
वहीं, गोपन विभाग में अपर मुख्य सचिव पद के स्थापना को कैबिनेट ने अनुमोदित किया है. इसके अलावा इंसास राइफल खरीद को भी मंजूरी दी गई है. साथ ही होमगार्ड्स को 153 पिस्टल खरीदने की मंजूरी दी गई है. इसी तरह पर्यटन विभाग के 4 प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं. इसके अंतर्गत हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में पर्यटन के लिए 4 बिंदु स्वीकृत हुए हैं. इसके अंतर्गत भागीरथी में विकास कार्य होंगे. साथ ही आगरा, मथुरा और प्रयागराज में हेलीपोर्ट का विकास किया जाएगा. आगरा, मथुरा और प्रयागराज में हेलीकॉप्टर सेवा को भी मंजूरी दी गई है तो वहीं, हरदोई में भी हेलीपैड स्थल के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.