मुरादाबादःअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अलग ही नजारा देखने को मिला. इस मौके पर मुरादाबाद से गजरौला तक लेडीज स्पेशल ट्रेन को डीआरएम तरुण प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्टेशन परिसर में महिला सशक्तीकरण की पहल कर जगह-जगह महिला सशक्तीकरण के पोस्टर भी लगाए गए. महिलाओं ने ही टिकट बांटे और महिलाओं ने ही टिकट चेक भी किये. इतना ही नहीं, ट्रेन की सुरक्षा भी महिलाओं के कंधों पर रही.
रेलकर्मी सुनीता ने बताया कि आज के दिन पूरे रेलवे स्टेशन और ट्रेन की कमान महिला कर्मियों को सौंप कर हमें गौरवान्वित किया गया. डीआरएम, सीनियर डीसीएम सभी रेलवे अधिकारियों ने हम पर विश्वास जताया. 26 साल के कार्यकाल में पहली बार ऐसा मौका मिला है. वहीं डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया कि रविवार को महिला दिवस के अवसर पर लेडीज स्पेशल ट्रेन चलाई गई. इस अवसर पर रेलवे स्टेशन के संचालन का जिम्मा भी महिला कर्मचारियों ने ही संभाला.
समाजसेवियों ने भी किया महिलाओं का स्वागत
मऊःअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा सम्मान के बाद जिले के समाजसेवियों ने भी महिलाओं का स्वागत किया. पैसेंजर ट्रेन लेकर प्रिया राय स्टेशन पर पहुंची, तो उनका फूल-मालाओं के साथ समाजसेवी, रेलवे स्टेशन के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य लोगों ने भव्य स्वागत किया.
समाजसेवियों ने किया महिलाओं को सम्मानित. जिले के स्थानीय जंक्शन पर मंडुआडीह भटनी पैसेंजर ट्रेन लेकर पहुंचने के बाद लोको पायलट प्रिया राय को बुके देकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान पाकर लोको पायलट ने भी हर्ष जाहिर किया. प्रिया राय ने कहा कि अगर इसी तरह से महिलाओं को सरकार और समाज प्रोत्साहित करेगा, तो महिलाएं भी घर से निकल कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगी.
महिलाओं ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली
बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मान देते हुए आज के दिन के रेलवे की कमान महिलाओं के हाथ में सौंप दी. इस मौके पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस को महिला लोको पायलट ने चलाया. वहीं ट्रेन में जाकर टीटीई की ड्यूटी निभाई, आरपीएफ और जीआरपी में भी महिलाओं ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली. रेल अफसरों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मान दिया और उनपर भरोसा दिखाया.