उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैकड़ों लोगों ने थामा आप का दामन, संजय सिंह ने दिलाई सदस्यता - लखनऊ आप पार्टी

लखनऊ में कई दलों के नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी की जनता अब बदलाव चाहती है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 10, 2021, 12:53 AM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को विभिन्न दलों को छोड़कर आए नेताओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि भय और भ्रष्टाचार से परेशान यूपी की जनता अब प्रदेश के विकास के लिए यहां केजरीवाल मॉडल लाने का मन बना चुकी है. सूबे में तेजी से बढ़ रहा आम आदमी पार्टी का परिवार इसी का संकेत है.

यह भी पढ़ें:बाजार खुलने के बाद सक्रिय हुआ नगर निगम, बाजारों में कराया सैनिटाइजेशन

इन्हें दिलाई गई आप की सदस्यता

संजय सिंह ने डॉ प्रशांत वर्मा राष्ट्रीय प्रचारक बल्लभ मिशन अध्यक्ष युवा उत्थान महासभा, विवेक वर्मा पूर्व महामंत्री भारतीय जनता पार्टी बाराबंकी, प्रेम पटेल पूर्व अभियान प्रमुख बजरंग दल, राजकुमार वर्मा किसान यूनियन नेता, अविनाश वर्मा नवनिर्माण यूथ ब्रिगेड बाराबंकी सहित विभिन्न जिलों एवं दलों से आए नेताओं को आप की सदस्यता दिलाई.

यूपी में सरकार बनाने के लिए काम करने का आवाहन

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आम जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रशांत वर्मा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक वर्मा, शिव सिंह पटेल और दिलीप कुमार दीक्षित और उनके साथियों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए भरोसा जताया कि नए साथी क्षेत्र में जाकर 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बनाने का काम करेंगे. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से संग्राम सिंह, अमरीश वर्मा, प्रेम पटेल, सचेंद्र पटेल, राजकुमार वर्मा, राजेश रावत, अविनाश वर्मा, समर सिंह, अनुराग वर्मा, ललित वर्मा, एडवोकेट मानसिंह, डॉक्टर ओम प्रकाश, आशीष मिश्रा, सौरभ कुमार, पवन कुमार, ललित यादव, मोहित राव, राजन ठाकुर, अतुल वर्मा, अमित मौर्या, डॉ शिव सिंह पटेल, महेंद्र पाल सिंह आदि शामिल रहे.

परिवर्तन चाहती है यूपी की जनता

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि हर दिन आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है. नए साथी नई ऊर्जा एवं नए जोश के साथ पार्टी को और मजबूती देने के काम में जुट रहे हैं. दिल्ली की केजरीवाल सरकार की शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल से लोग प्रभावित हैं. उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है. इस मौके पर प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव प्रदेश प्रवक्ता वैभव जायसवाल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details