उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार को बचाने में बस और कार खाई में पलटी, कई घायल - Itaunja road accident

राजधानी में इटौंजा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर रोड पर एक भीषण हादसा हुआ. रोडवेज बस डिवाइडक से टकराकर कार से टकरा गई और खाई में जा गिरी. इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

खाई में गिरी बस.
खाई में गिरी बस.

By

Published : Nov 26, 2020, 6:59 PM IST

लखनऊ: इटौंजा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर रोड पर गुरुवार को एक भीषण हादसा हो गया. सीतापुर जा रही रोडवेज बस एक बाइक सवार को बचाने में पहले डिवाइडर से टकराई फिर लखीमपुर से आ रही कार से टकराकर गहरी खाई में पलट गई. इस हादसे में कार भी पलट गई. दुर्घटना में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

खाई में गिरी कार.
बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा
इटौंजा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर रोड पर टोल प्लाजा के करीब आरजीएस स्कूल के सामने यह भीषण हादसा हुआ. कैसरबाग डिपो से रोडवेज की बस यात्रियों को लेकर सीतापुर जा रही थी. इसी दौरान टोल प्लाजा के निकट एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने में रोडवेज बस डिवाइडर से टकराकर दूसरे तरफ चली गई. इसी दौरान लखीमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार में बस की टक्कर हो गई. दोनों वाहन टकराकर खाई में जा गिरे.
बस में थे 35 लोग सवार

इस भीषण हादसे की सूचना पर इटौंजा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बस में करीब 35 लोग सवार थे, जबकि कार में सवार लोग लखीमपुर से कानपुर में एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. बस में सवार घायल होने वालों में लखीमपुर की संगीता गुप्ता, इसरार, नीलम गुप्ता, खैराबाद के मोहल्ला माधवपुर निवासी रविंद्र प्रसाद, नौरंगाबाद निवासी विशेष चौधरी, विक्रांत चौधरी, सौभाग्य चौधरी, आस्था चौधरी, हसनपुर सीतापुर निवासी सुधीर गौतम और भुन्नू घायल हुए हैं. वहीं कार में सवार शालू उर्फ शालिनी, प्रिया शनि, विनीत, राजेश और प्रमोद कुमार घायल हुए हैं.

इटौंजा के थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि घायलों को इटौंजा के सीएससी में भर्ती कराया गया है. यहां से चार लोगों का प्राथमिक उपचार कर, उन्हें घर भेज दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details