लखनऊ: दो पक्षों के बीच पथराव में कई घायल, 6 गिरफ्तार - दो पक्षों में हुई मारपीट
राजधानी लखनऊ स्थित बेगरिया गांव में दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
लखनऊ:राजधानी के बेगरिया गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अचानक दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. दोनों पक्षों की लड़ाई में करीब पांच लोग घायल हो गए. अफरा-तफरी में स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़ाई कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि यह घटना शाम पांच बजे की है, जब बेगरिया गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से ईंट-पत्थर भी चले. स्थानीयों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में कुछ दिनों पहले ही एक प्लॉट को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद समझौते में प्लॉट एक पक्ष को दे दिया गया था. सोमवार को मामूली सी बात पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले पक्ष के लोगों की कार रोककर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान प्रथम पक्ष ने अपने घर से और लोगों को बुलवाया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि खाली प्लॉट में पड़ी ईटों को दोनों ओर से फेंका जाने लगा. इस पूरे घटनाक्रम में दो कार और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
इंस्पेक्टर काकोरी प्रमेन्द्रर सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक अभी दोनों पक्षों की तरफ से लिखित में कोई सूचना नहीं मिली है. लिखित तहरीर मिलने के बाद उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.