लखनऊः गोसाईगंज थाना क्षेत्र के घुसकर गांव में शनिवार की रात दो समुदायों के बीच एक परचून की दुकान के सामने जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लड़के को जातिसूचक गाली दिए जाने को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा लिखने की बात कह रही है.
इंस्पेक्टर गोसाईगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि घुसकर गांव निवासी लाल बहादुर का आरोप है कि उनका बेटा सत्येंद्र गांव में स्थित अजीत अली की दुकान पर सामान लेने गया था. तभी वहां पहले से मौजूद ओबैद, हरिश और उसके साथी ने जातिसूचक गाली देकर उसका मजाक उड़ाने लगे. जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी. बेटे की पिटाई होता देख उसकी मां रामावती और वह (लाल बहादुर) जब बचाने दौड़े तो विपक्षियों ने उन्हें भी जमकर पीट दिया.