उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः दो समुदायों के बीच जमकर हुई मारपीट, कई घायल - घुसकर गांव में मारपीट

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर ले ली है.

पिटाई
पिटाई

By

Published : Sep 13, 2020, 12:54 AM IST

लखनऊः गोसाईगंज थाना क्षेत्र के घुसकर गांव में शनिवार की रात दो समुदायों के बीच एक परचून की दुकान के सामने जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लड़के को जातिसूचक गाली दिए जाने को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा लिखने की बात कह रही है.

इंस्पेक्टर गोसाईगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि घुसकर गांव निवासी लाल बहादुर का आरोप है कि उनका बेटा सत्येंद्र गांव में स्थित अजीत अली की दुकान पर सामान लेने गया था. तभी वहां पहले से मौजूद ओबैद, हरिश और उसके साथी ने जातिसूचक गाली देकर उसका मजाक उड़ाने लगे. जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी. बेटे की पिटाई होता देख उसकी मां रामावती और वह (लाल बहादुर) जब बचाने दौड़े तो विपक्षियों ने उन्हें भी जमकर पीट दिया.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना किट घोटाला: आप कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन कार्यालय का किया घेराव, पुलिस ने भेजा इको गार्डन

लाल बहादुर और उसके परिवार की पिटाई से गांव में रहने वाले कुछ लोग आक्रोशित हो गए और दूसरे पक्ष के परिवार पर पथराव कर दिए. इस घटना में सलमान के भाई नौशाद, भतीजे उबेद और हरिश घायल हो गए. इंस्पेक्टर गोसाईगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा के अनुसार, दोनों पक्षों से तहरीर ले ली गई है. मेडिकल कराने के बाद दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details