लखनऊ: बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सरकारी नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर कहासुनी हो गई. कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. इस मारपीट में दोनों पक्षों के बीच कई लोग घायल हो गए, जिसके बाद यह मामला थाना पहुंचा. जहां दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है.
थाना बंथरा के बेंती गांव के रहने वाले पवन तिवारी के दरवाजे के सामने एक सरकारी नाली का निर्माण किया जाना है. पवन तिवारी के पड़ोसियों ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. वहीं इस कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे के साथ फावड़ा भी चलना शुरू हो गया. इस मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हो हुए. इस दौरान ग्रामीणों में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा.
मारपीट के दौरान दोनों पक्ष हुआ घायल