उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में ठंड से हुई कई मौतें, राहत आयुक्त कार्यलय बता रहा 'शून्य' - cold in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. साथ ही इस बढ़ती ठंड में कई लोगों की मौत हो रही है. हालांकि इस पूरे मामले में राहत आयुक्त कार्यालय का कहना है कि लोगों की मौत का कारण ठंड नहीं है.

etv bharat
यूपी में ठंड का कहर जारी.

By

Published : Dec 31, 2019, 10:36 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में शीतलहर और ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग ठंड से बचाव के लिए आग ताप रहे हैं और वहीं अन्य साधन अपना रहे हैं, जिससे ठंड से बचा जा सके. प्रदेश के तमाम जिलों में पिछले दो-तीन दिनों में कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े इन मौतों की संख्या शून्य बता रहे हैं. प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जिलों में जो मौत हो रही हैं, वह ठंड से नहीं हो रही है. ठंड से मौत के आंकड़े शून्य हैं.

यूपी में ठंड का कहर जारी.
प्रदेश में शीतलहर से रविवार को कई लोगों की मौत हुई है. शीतलहर के चलते हैं प्रदेश के लोगों का जीना बेहाल हो गया है. पिछले तीन-चार दिनों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है, लेकिन राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से मौत की जानकारी नहीं दी जा सकी है. लगातार दावे किए जा रहे हैं कि ठंड से एक भी मौत नहीं हो रही है और मौत के कारण कोई दूसरे हैं.

हम सूचना मंगवा रहे हैं. जिलों से अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें मृत्यु का कारण ठंड नहीं है. जहां से जो सूचना मिल रही है, उसे हम संबंधित जिलाधिकारी से अपडेट ले रहे हैं. अभी तक जो भी जानकारी आ रही है, उसमें एक भी मौत ठंड के कारण से नहीं हुई है. ठंड से मौत की संख्या शून्य है.
-शैलेन्द्र नाथ मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी, राहत आयुक्त कार्यालय

इसे भी पढ़ें- 8 जनवरी को होगी UPTET, बंद रहेंगे डिग्री कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details