लखनऊ: 19 दिसंबर 2019 को CAA के विरोध में हो रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया. यह तब हुआ जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने हिंसा शुरू कर दी. वाहनों में आग लगा दिए और पुलिस पर हमला किया. इसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई अपनाई.
CAA के आने के बाद से उत्तर प्रदेश में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी था. 19 दिसंबर को ये प्रदर्शन संभल और लखनऊ में हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसें जला डालीं. कईं बाइक आग के हवाले कर दी गईं. पुलिस थानों पर भी पथराव हुए.
कई पुलिसकर्मी घायल
प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया. एक फायरिंग की घटना भी हुई, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है.
150 से अधिक की गईं गिरफ्तारियां
इस पूरे मामले में लखनऊ में लगभग 150 से अधिक गिरफ्तारियां की गई हैं, जबकि 08 एफआईआर दर्ज हुए हैं. संभल में 17 समाजवादी पार्टी के नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. संभल मामले में सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और फिरोज खान पर हिंसा से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. इन पर इस मामले में इन नेताओं पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.