लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर गो एयर टिकट काउंटर के सामने यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों का आरोप था कि फ्लाइट को लेकर 2 घंटा पहले पहुंचने के बावजूद उनकी फ्लाइट गो एयर के कर्मचारियों की वजह से मिस हो गई है, जिसका रिफंड भी गो एयर कंपनी नहीं कर रही है. वहीं गो एयर के कर्मचारियों का कहना है कि ये लोग समय से नहीं आए थे, जिसकी वजह से इनकी फ्लाइट मिस हुई है. इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है.
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लखनऊ से मुंबई जाने के लिए आए यात्रियों का बोर्डिंग पास न होने के कारण उनको गो एयर कर्मचारियों ने बोर्डिंग पास ऑनलाइन डाउनलोड करने की सलाह दी. यात्रियों ने जब ऑनलाइन बोर्डिंग पास के लिए वेबसाइट पर अप्लाई किया तो सर्वर एरर दिखाने की वजह से काफी देर तक बोर्डिंग पास नहीं बन सका. काफी देर टालमटोल करने के बाद गोएयर कर्मचारियों ने उन यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करवाया, लेकिन तब तक उनकी फ्लाइट जा चुकी थी.