लखनऊ: विधान भवन में आज विधायकों के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन तमाम सत्ता पक्ष व विपक्षी दलों के सदस्यों ने विधायक पद की शपथ ली. जिसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम समेत अन्य शामिल रहे. हालांकि, रामपुर से विधानसभा चुनाव जीते समाजवादी पार्टी के विधायक व वरिष्ठ नेता आजम खान आज शपथ ग्रहण नहीं कर सके, क्योंकि वह कई मामलों में आरोपी होने की वजह से जेल में बंद हैं.
ओपी राजभर, अब्दुल्ला आजम समेत कई विपक्षी विधायकों ने ली शपथ - सपा विधायक आजम खान
विधान भवन में आज विधायकों के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन तमाम सत्ता पक्ष व विपक्षी दलों के सदस्यों ने विधायक पद की शपथ ली. जिसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम समेत अन्य शामिल रहे.
ऐसे में जेल प्रशासन की तरफ से विधान भवन को शपथ ग्रहण कराने को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है. आजम खान के शपथ ग्रहण के बारे में विधानसभा सचिवालय बाद में फैसला करेगा. वहीं, आज शपथ ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा विधायक फतेह बहादुर, रविंद्र जायसवाल, प्रतिभा शुक्ला, सलोना कुशवाहा सहित तमाम विधायक शामिल रहे. इनके अलावा विपक्षी पार्टियों के भी कई निर्वाचित विधायकों ने आज विधायक पद की शपथ ली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप