उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Deoria Murder Case : लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज, निलंबन, स्थानांतरण और विभागीय कार्रवाई का मिला दंड - देवरिया में हत्याकांड

a
a

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 6:27 PM IST

17:01 October 05

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में हत्याकांड को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की है. शासन की रिपोर्ट में देवरिया की तहसील एवं थाना रूद्रपुर स्थित ग्राम फतेहपुर में हत्याकांड पर बड़ा एक्शन हुआ है. गौरतलब सत्य प्रकाश दुबे द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आईजीआरएस पर की गई थी. जिसका गम्भीरतापूर्व संज्ञान लेकर निस्तारण नहीं कराया गया. राजस्व एवं पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.

देवरिया में हत्याकांड मामले में वर्तमान उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं. सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम एवं सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही पूर्व में उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. विशाल नाथ यादव (राजस्व निरीक्षक), राजनन्दनी यादव (क्षेत्रीय लेखपाल), अखिलेश (लेखपाल) को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. हेड कांस्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल अवनीश चौहान, हल्का प्रभारी/उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. रामाश्रय तत्कालीन तहसीलदार, सम्प्रति तहसीलदार जनपद बलरामपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए तथा केशव कुमार तहसीलदार रूद्रपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. पूर्व में आईजीआरएस के संदर्भों में निस्तारण में लापरवाही के लिये उत्तरदायी पाए गए कांस्टेबल कैलाश पटेल, कांस्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव एवं दारोगा सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक, रूद्रपुर को निलंबित करने तथा तत्कालीन क्षेत्राधिकारी, रूद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Oct 5, 2023, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details