लखनऊः रविवार को रायबरेली के स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और माता फाउण्डेशन के सचिव रहे 33 वर्षीय गौरव सिंह ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. पार्टी की सदस्यता लेने वालों में भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन श्रीवास्तव, अमित मिश्र और अमरेन्द्र सिंह भी शामिल रहे.
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गौरव सिंह को सदस्यता दिलाई. इस मौके पर दिल्ली के विधायक और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रोहित मेरौलिया भी मौजूद रहे. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने इस अवसर पर पत्रकारों को बताया कि आम आदमी पार्टी यूपी में सरकार बनाएगी. पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करेंगे.
सरकार बनने के बाद यूपी को खुशहाल प्रदेश बनाना ही पार्टी की प्राथमिकता है. केजरीवाल गारंटी और पार्टी के घोषणा पत्र में जनता से किये गये वादों को पूरा करने का संकल्प निभाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को आम आदमी पार्टी की नीतियां समझ में आ रही है. यही कारण है कि यूपी में लगातार युवाओं, महिलाओं, शिक्षकों, इंजीनियरों, डॉक्टरों में पार्टी के प्रति रुझान बढ़ा है. इसका उदाहरण लगातार पार्टी में हो रही लोगों की ज्वाइनिंग है.
इससे पहले गोमतीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में गौरव सिंह ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली ओर पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने और विधानसभा चुनावों में घोषित किये गए प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि आप की सोच से वह प्रभावित थे और पार्टी से जुड़कर, शीर्ष नेतृत्व के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रदेश में साफ-सुधरी राजनीति को बढ़ावा देने का काम करेंगे.