लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी में मंगलवार को बड़ी संख्या में मुसलमान नेता शामिल हुए. मंसूरी समाज से जुड़े कई जिलों के नेता भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बने. इसके अलावा भाजपा ने समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी से जुड़े पांच अन्य नेताओं को भी अपने दल में शामिल करने की घोषणा मंगलवार को की. भाजपा की ओर से कहा गया है कि इसके बाद में अब अगली बड़ी जॉइनिंग 12 और 13 दिसंबर को होगी.
भाजपा की जॉइनिंग कमेटी के उपाध्यक्ष दयाशकंर सिंह ने बताया कि समाज के हर वर्ग के लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं. देश की आजादी के बाद भारत को जो मिलना चाहिए वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही मिल रहा है. इसलिए समाज के हर क्षेत्र से जुड़े लोगों ने या ठान लिया है कि भाजपा को मजबूत करना है. अपने व्यक्तिगत नफा नुकसान को छोड़कर लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं. बहुत सारे लोग चाहते हैं कि देश का विकास हो. इसलिए वे भाजपा से जुड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि बदायूं से रामसेवक पटेल जो कि पांच बार विधायक रहे हैं वे दोबारा भाजपा में शामिल हुए हैं. मनोहर सिंह जाटव, बसपा से, अनुसूचित जाति और जनजाति विकास परिषद पूर्व उपाध्यक्ष रहे वे बरेली से हैं और भाजपा में शामिल हो गए. राणा कृष्ण किंकर सिंह, बस्ती से ब्लॉक प्रमुख रहे दो बार कप्तानगंज से निर्दलीय विधायक रहे कांग्रेस से भी चुनाव लड़ चुके हैं, उनको भी भाजपा में शामिल किया गया है.