उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर को करारा झटका, राजभर समाज के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

राजधानी लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में रविवार को राजभर समाज के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित अन्य नेताओं ने राजभर समाज के नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई.

राजभर समाज के नेता भाजपा में हुए शामिल.
राजभर समाज के नेता भाजपा में हुए शामिल.

By

Published : Dec 12, 2021, 12:16 PM IST

लखनऊःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है. लगातार भाजपा दूसरे दलों के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है. इसी कड़ी में पूर्वांचल के राजभर समाज से जुड़े कई नेताओं ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया. योगी सरकार में कानून मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने राजभर समाज के नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई.

भाजपा में शामिल होते राजभर समाज के नेता.

हरिशंकर तिवारी के परिवार को नहीं दी पार्टी में जगहः लक्ष्मीकांत बाजपेई
वहीं, इस मौके पर भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण नेताओं में शुमार हरिशंकर तिवारी के परिवार के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि वह 6 दिन पहले हमारे दरवाजे पर खड़े थे. हमारी पार्टी ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद वह अब समाजवादी पार्टी गए हैं. इससे भारतीय जनता पार्टी का कोई नुकसान नहीं होगा. प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि राजभर समाज हमेशा हिंदुत्व की रक्षा के संघर्ष करता रहा है. आज कुछ राजभर नेता महराजा सुहेलदेव के हत्यारे के साथ हैं. इससे समाज के लोग दुखी हैं. इस समाज के लोगों ने भाजपा को सत्ता में पहुंचाने का संकल्प लिया है.

पिछड़े समाज के लोगों को जोड़ने में मिलेगी सहायताः कानून मंत्री
इस अवसर पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राजभर समाज के नेताओं के आने से भाजपा और मजबूत होगी. ये सभी नेता अपने समाज और क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं. इनके आने से राजभर समाज के बीच भाजपा की पकड़ और पैठ और अधिक होगी. इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पिछड़े समाज के लोगों को जोड़ने में और अधिक सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जो सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है, दूसरी पार्टियों में ऐसा नहीं है. सपा, बसपा और कांग्रेस में परिवार वाद हावी रहता है.

ओमप्रकाश राजभर का नाम बदल कर रखा 'असलम राजभर': अनिल राजभर
वहीं, मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आज राजभर समाज के कुछ नेता महाराज सुहेलदेव के नाम पर राजनीति कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी जैसे दलों के साथ गठबंधन करके समाज के लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का हमने नाम बदल दिया है. उनका नाम 'असलम राजभर' कर दिया है. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ सालार मसूद की मजार पर जाकर चादर चढाने का काम किया था, तभी नाम बदल दिया है. वह समाज और महराजा सुहेलदेव का अपमान करने का काम कर रहे हैं. अनिल राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर सिर्फ अपने परिवार के लोगों को चुनाव लड़वा रहे हैं. महाराजा सुहेलदेव के नाम पर पार्टी बनाने वाले लोग हमारे समाज को धोखा देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके गठबंधन को भाजपा हराने के काम करेगी. जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

इसे भी पढ़ें-डबल इंजन की सरकार में 'डबल राशन': सीएम योगी

ये नेता भाजपा में हुए शामिल
जहूराबाद सीट से समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक कालीचरण चरण पूर्व विधायक,भारतीय संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष और मऊ निवासी मदन राजभर, जिला पंचायत सदस्य मोनू राजभर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ज्ञान भारद्वाज महासचिव, भारतीय सुहेलदेव समाज सेना के अध्यक्ष बब्बन राजभर, लखनऊ के सुशील राजभर, आजमगढ़ के प्रकाश राजभर और राजकुमार गुप्ता, मऊ के अविनाश राजभर और लखनऊ निवासी प्रमोद द्विवेदी भाजपा में शामिल हुए हैं. इसके अलावा बब्बन राजभर की पार्टी के 66 सदस्यीय समिति के सदस्य भी भाजपा में शामिल हुए हैं. अन्य नेताओं के समर्थक भी काफी संख्या में शामिल हुए हैं. शामिल होने के बाद सभी नेताओं ने भाजपा को मजबूत करने और अपने समाज के बीच भाजपा के लिए मेहनत करने का संकल्प लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details