लखनऊःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है. लगातार भाजपा दूसरे दलों के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है. इसी कड़ी में पूर्वांचल के राजभर समाज से जुड़े कई नेताओं ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया. योगी सरकार में कानून मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने राजभर समाज के नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई.
हरिशंकर तिवारी के परिवार को नहीं दी पार्टी में जगहः लक्ष्मीकांत बाजपेई
वहीं, इस मौके पर भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण नेताओं में शुमार हरिशंकर तिवारी के परिवार के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि वह 6 दिन पहले हमारे दरवाजे पर खड़े थे. हमारी पार्टी ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद वह अब समाजवादी पार्टी गए हैं. इससे भारतीय जनता पार्टी का कोई नुकसान नहीं होगा. प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि राजभर समाज हमेशा हिंदुत्व की रक्षा के संघर्ष करता रहा है. आज कुछ राजभर नेता महराजा सुहेलदेव के हत्यारे के साथ हैं. इससे समाज के लोग दुखी हैं. इस समाज के लोगों ने भाजपा को सत्ता में पहुंचाने का संकल्प लिया है.
पिछड़े समाज के लोगों को जोड़ने में मिलेगी सहायताः कानून मंत्री
इस अवसर पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राजभर समाज के नेताओं के आने से भाजपा और मजबूत होगी. ये सभी नेता अपने समाज और क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं. इनके आने से राजभर समाज के बीच भाजपा की पकड़ और पैठ और अधिक होगी. इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पिछड़े समाज के लोगों को जोड़ने में और अधिक सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जो सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है, दूसरी पार्टियों में ऐसा नहीं है. सपा, बसपा और कांग्रेस में परिवार वाद हावी रहता है.