उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पूर्व सपा विधायक समेत कई नेता भाजपा में शामिल - भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी से कई नए चेहरे जुड़ रहे हैं. भाजपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सपा विधायक समेत कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

भाजपा मुख्यालय पर सदस्यता ग्रहण समारोह.

By

Published : Aug 20, 2019, 2:50 PM IST

लखनऊ:मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मानिकचंद और लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह के वंशज ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. साथ ही कांग्रेस एनजीओ प्रकोष्ठ के चेयरमैन कंबर केसर ने भी कई नेताओं के साथ सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने इन सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

भाजपा मुख्यालय पर सदस्यता ग्रहण समारोह.

भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता ग्रहण समारोह

  • यूपी भाजपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
  • कई समर्थकों ने भी काफी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
  • इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीपीएस राठौर ने सभी लोगों का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया.
  • प्रयागराज से सांसद और योगी सरकार की पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी सदस्यता अभियान में उपस्थित रहीं.

भारतीय जनता पार्टी ने डेढ़ महीने में 1 करोड़ 80 लाख लोगों को भाजपा से जोड़ा है. जो काम 70 वर्षों में नहीं हुआ. देश में वह 70 दिन में हुआ है. आज अधिक से अधिक संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. हम सभी लोगों का स्वागत करते हैं.

-जीपीएस राठौर, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष

पढ़ें-लखनऊ: लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर सुरक्षाकर्मी ने की खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details