उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व गृहमंत्री और रालोद के महामंत्री सहित कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन - BJP joining committee president Dayashankar Singh

कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री राजेंद्र त्रिपाठी और राष्ट्रीय लोक दल के महामंत्री मुनिदेव शर्मा सहित कई दलों के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने दूसरे दलों के नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई.

दूसरे दलों के कई नेता भाजपा में हुए शामिल.
दूसरे दलों के कई नेता भाजपा में हुए शामिल.

By

Published : Dec 24, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 2:14 PM IST

लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले नेताओं का दल बदलना जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री राजेंद्र त्रिपाठी, राष्ट्रीय लोक दल के महामंत्री मुनिदेव शर्मा, पूर्व आईपीएस अधिकारी गुरुबचन लाल और समाजवादी पार्टी के फाउंडर मेंबर अटारी कुंवर बलबीर सिंह भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने सभी नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

दूसरे दलों के कई नेता भाजपा में हुए शामिल.

गौरतलब है कि राजेंद्र त्रिपाठी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वह प्रयागराज की हंडिया विधानसभा सीट से 3 बार विधायक और उत्तर प्रदेश में गृह और वन्य पर्यवरण मंत्री रहे. राजेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि वह सर्जिकल स्ट्राइक से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं.

वहीं, बसपा के पूर्व विधायक झांसी निवासी कृष्णपाल सिंह, लखनऊ में एसएसपी रहे और डीआईजी पद से रिटायर और बसपा नेता गुरुबचन लाल, राष्ट्रीय लोकदल के महामंत्री और बिजनौर निवासी मुनिदेव शर्मा ने भी भाजपा का दामन थामा है. इसके अलावा बुलंदशहर के बसपा नेता वीर सिंह प्रजापति, सपा के संस्थापक सदस्य और महान हॉकी खिलाड़ी केडी सिंह बाबू के दामाद कुंवर बलबीर सिंह चौहान, सीतापुर की सावित्री देवी और बुंदेलखंड के कारोबारी सुशील गुप्ता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में लगा नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगी पाबंदी, शनिवार रात से होगा लागू

इस मौके पर ज्वाइनिंग कमेटी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर दूसरे दलों से लोग भाजपा में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की जीत 2017 से बड़ी होने जा रही है. दयाशंकर सिंह ने भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं से अपील की कि वे अपने-अपने जिलों में जिला अध्यक्षों से संपर्क करके पार्टी के काम में अभी से जुट जाएं और भाजपा को एक बार फिर से विधानसभा चुनाव 2022 में विजेता बनाएं. उन्होंने कहा कि राज्य की सियासत में दोबारा कमल का फूल खिलेगा.

Last Updated : Dec 24, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details