लखनऊ: देश की आजादी के लिए लड़ी गई लड़ाई की पहली जंग कहे जाने वाले 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का आगाज करने वाले मंगल पांडे की आज 192वीं जयंती है. मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 को हुआ था. मंगल पांडे ने अपने साहस से अंग्रेजी हुकूमत को कड़ी टक्कर दी थी. देश आज मां भारती के उस वीर पुत्र को याद कर रहा है.
सीएम योगी ने उनकी जंयती पर ट्वीट कर कहा है कि बर्बर अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध 1857 में क्रांति का बिगुल फूंक अपने बलिदान से राष्ट्र को जागृत करने वाले मां भारती के अमर सपूत मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगल पांडे की जंयती पर उनको याद करते हुए कहा है कि “यह आजादी की लड़ाई है, गुजरे हुए कल से आजादी... आने वाले कल के लिए”. प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम -1857 की क्रांति के अग्रदूत, मां भारती के वीर सपूत अमर बलिदानी मंगल पांडे जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन.
गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने उनकी जंयती पर ट्वीट कर 1857 में क्रांति का बिगुल फूंक अपने बलिदान से राष्ट्र को जागृत करने वाले मां भारती के अमर सपूत मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनकी जंयती पर कहा कि उत्तर प्रदेश के बलिया की माटी में पैदा हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम क्रांति 1857 के नायक अमर शहीद मंगल पाण्डेय जी की जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन.