लखनऊ.होली के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने होली की बधाई देते हुए सुख और समृद्धि की कामना की.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने होली पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि जीवन की कामना की है. राज्यपाल ने कहा है कि रंगों का त्यौहार होली सामाजिक सौहार्द का पर्व है. लोगों के जीवन में खुशी, उत्साह व आशा का संचार करता है. जनसामान्य से अपील की कि वे कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुरक्षित होली मनाएं.
वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने होली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित ने अपने संदेश में कहा है कि होली का सांस्कृतिक महत्व मधु से है. यह पर्व हमें राष्ट्रीय एकता, आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने साथ ही भारतीय संस्कृति की महत्ता की प्रेरणा देता है.