लखनऊ: जौनपुर की रहने वाली पूर्व मिसेज इंडिया टूरिज्म क्वीन सुचिता तिवारी व अन्य कई दलों के नेता गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इनमें सपा, बसपा, रालोद के नेताओं के अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं. भाजपा जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान पशुधन विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशकंर सिंह भी मौजूद रहे.
इस दौरान जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि सभी लोग जिलाध्यक्षों से मिलकर पार्टी का काम शुरू कर दें. मथुरा से बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और अलग-अलग पार्टियों से जुड़े लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है. इससे ब्राह्मण समाज के बीच भाजपा की जड़ें और गहरी होंगी. साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक के नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी. वहीं भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशकंर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों के साथ लोग जुड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-पूर्व पीसीएस अधिकारी मनोज राय ने ली भाजपा की सदस्यता, मोहम्मदाबाद से की दावेदारी