उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मजदूरों को बरेली ले जा रही बस हादसे का शिकार, कई घायल - lucknow news

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुजरात से लाए गए मजदूरों को लेकर बरेली जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार कई मजदूर घायल हो गए. वहीं हादसे में परिचालक का पैर टूट गया, जबकि कुछ मजदूरों को हल्की चोट आईं हैं.

etv bharat
तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से पलटी बस.

By

Published : May 10, 2020, 6:42 PM IST

Updated : May 10, 2020, 7:04 PM IST

लखनऊ: गुजरात से लाए गए मजदूरों को राजधानी लखनऊ से बरेली लेकर जा रही रोडवेज बस राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर रोड पर हादसे का शिकार हो गई. बस में सीतापुर जिले के मजदूर भी सवार थे. खड़ी बस में अनियंत्रित ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों पलट गए. बस में सवार कई मजदूर घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से पलटी बस.

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर रोड पर यह हादसा हुआ. गुजरात से ट्रेन से आए 43 मजदूरों को लकर रोडवेज की अमेठी डिपो की बस बरेली जा रही थी. बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के सरैंया गांव के निकट एनएच 24 सीतापुर रोड पर सवारियों द्वारा पेशाब करने की इच्छा जाहिर करने पर चालक ने बस खड़ी कर दी. इसी दौरान अनाज की बोरियों से लदा तेज रफ्तार 18 टायर वाले ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर और बस दोनों ही पलट गए. पुलिस के मुताबिक ट्रेलर बिहार के गुलाब बाग से उत्तराखंड के काशीपुर में मक्का लेकर जा रहा था.

हादसे में बस में परिचालक शत्रुघन सिंह का पैर टूट गया. परिचालक ग्राम दसईपुर थाना भादर जिला अमेठी का रहने वाला है. बस में सीतापुर जिले के राम प्रवेश और रेखा भी घायल हो गए. परिचालक को बख्शी का तालाब के सीएचसी से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह ने बताया हादसे में कुछ मजदूरों को हल्की चोट आईं थी. उपचार के बाद सभी को दूसरे वाहनों से भेज दिया गया है.

Last Updated : May 10, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details