उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड में निलंबित विक्रांत वीर बने पुलिस उपायुक्त वाराणसी, छह और आईपीएस के तबादले - vikrant veer was suspended in hathras rape case

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को तमाम आईपीएस के तबादले कर दिए. इसकी जानकारी पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने दी.

लखनऊः
लखनऊः

By

Published : Mar 27, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 8:53 PM IST

लखनऊःयोगी सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल किए. प्रतीक्षा सूची से निकालकर विक्रांत वीर को नयी नियुक्ति दी साथ ही छह अन्य आईपीएस के भी तबादले किए हैं. पंचायत चुनाव से पहले किए गए तबादले में, हाथरस कांड में निलंबित हुए विक्रांत वीर को प्रतीक्षारत सूची से निकालकर वाराणसी का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है.

अन्य तबादले
पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी के मुताबिक अनूप कुमार सिंह डीसीपी कानपुर, बीबी मूथी डीसीपी कानपुर, संजीव त्यागी डीसीपी कानपुर, सलमान ताज डीसीपी कानपुर, रवीना त्यागी डीसीपी कानपुर बनीं हैं. वहीं, अमित कुमार प्रथम डीसीपी वाराणसी बनाए गए हैं. हाथरस कांड में निलंबित विक्रांत डीसीपी वाराणसी बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः जानिए, आज के सब्जी और फलों के फुटकर भाव

हाल ही में बहाल हुए थे विक्रांत
2014 बैच के नये आईपीएस विक्रांत वीर को हाथरस में दलित लड़की के बलात्कार और हत्याकांड के बाद सरकार ने निलंबित कर दिया था. एक माह पहले इन्हें बहाल कर दिया गया लेकिन अभी तक तैनाती नहीं मिल पाई थी. गृह विभाग के सूत्रों का कहना है कि विक्रांत वीर की तैनाती के लिए काफी समय से मशक्कत चल रही थी.

Last Updated : Mar 27, 2021, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details