लखनऊःयोगी सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल किए. प्रतीक्षा सूची से निकालकर विक्रांत वीर को नयी नियुक्ति दी साथ ही छह अन्य आईपीएस के भी तबादले किए हैं. पंचायत चुनाव से पहले किए गए तबादले में, हाथरस कांड में निलंबित हुए विक्रांत वीर को प्रतीक्षारत सूची से निकालकर वाराणसी का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है.
अन्य तबादले
पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी के मुताबिक अनूप कुमार सिंह डीसीपी कानपुर, बीबी मूथी डीसीपी कानपुर, संजीव त्यागी डीसीपी कानपुर, सलमान ताज डीसीपी कानपुर, रवीना त्यागी डीसीपी कानपुर बनीं हैं. वहीं, अमित कुमार प्रथम डीसीपी वाराणसी बनाए गए हैं. हाथरस कांड में निलंबित विक्रांत डीसीपी वाराणसी बनाए गए हैं.