उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ITI छात्रों के लिए अपरेंटिस करने का मौका, इन संस्थाओं ने मांगे आवेदन

यूपी की राजधानी लखनऊ में आईटीआई के छात्रों के लिए अपरेंटिस करने के कई अवसर खुल गए हैं. कई संस्थाओं ने खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

By

Published : Jun 12, 2021, 5:59 PM IST

आईटीआई छात्रों के लिए अपरेंटिस करने का मौका.
आईटीआई छात्रों के लिए अपरेंटिस करने का मौका.

लखनऊ:आईटीआई के छात्रों के लिए अपरेंटिस करने के लिए कई संस्थाओं ने खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इनके आवेदन की अंतिम तिथि जून ही है. इसमें दसवीं पास आईटीआई का प्रमाण पत्र धारक छात्र आवेदन कर सकता है.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने आईटीआई उम्मीदवारों से 30 जून तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री की अनिवार्यता रखी गई है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bel-india.in/ पर प्राप्त की जा सकती है. योग्य उम्मीदवारों का चयन दसवीं तथा ट्रेड में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड
कंपनी ने अपरेंटिस के करीब 280 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन 18 जून तक किए जा सकते हैं. शैक्षिक योग्यता में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई तथा आईटीआई का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 14 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 7 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://repo.optcl.co.in है.


दक्षिणी रेलवे
दक्षिणी रेलवे ने अपरेंटिस के 3378 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है. उम्मीदवार मान्यता बोर्ड से दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण हों. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी. वेबसाइट www.sr.indianrailways.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन लिए जाएंगे. योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details