लखनऊ: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार रात को जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस घटना में असलहाधारी दबंगों ने रात में सो रहे किसान के एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. इसके बाद गंभीर हालत में 3 लोगों को राजधानी लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
साथियों के साथ किसान को धमकाने पहुंचा था दबंग
किसान लतीफ बाराबंकी के फतेहपुर के जगतपुर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर 1 बजे गांव के ही रहने वाले सतन्नू सिंह, अपने बेटों के साथ और सत्येंद्र सिंह सहित उनके परिवार के लगभग 36 से अधिक असलहाधारी लोग उनके घर आए और उनके घर के बाहर लगा गेट हटाने के लिए धमकाने लगे. मामला इतना बढ़ गया कि उन्होंने गाली देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे दी. इस पर लतीफ ने पुलिस को 112 पर सूचना दी. सूचना देने पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो बदमाश मौके से फरार हो गए.
रात में परिवार पर हमला
लतीफ ने बताया कि पुलिस को शिकायत करने पर आक्रोशित हुए सतन्नू सिंह और उसके परिवार वालों ने बन्दूक, लाठी-डंडे और धारदार हथियार के साथ मेरे परिवार पर हमला बोल दिया. लतीफ ने बताया उस समय उसका पूरा परिवार सो रहा था. गुपचुप तरीके से किए गए इस जानलेवा हमले में कई को लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. रात में हुए इस खूनी संघर्ष से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.