उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तंत्र-मंत्र के चक्कर में प्रदेश की ये घटनाएं रही चर्चाओं में - Gang misdeed with six year old girl

कानपुर के घाटमपुर में छह वर्षीय बच्ची की तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या कर दी गई. ऐसी घटनाएं प्रदेश में हमेशा होती तो रही है. अंधविश्वास के चक्कर में सिद्धियां प्राप्त करने के लिए ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.

Murder in Tantra-mantra
घाटमपुर में बच्ची की हत्या

By

Published : Nov 17, 2020, 7:33 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर में छह वर्षीय बच्ची की तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या कर दी गई. इस मामले में भले ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन जिस तरीके से बच्चे की हत्या की गई और फिर उसका कलेजा निकाल कर तंत्र-मंत्र के लिए प्रयोग किया गया. यह दिल दहला देने वाली घटना थी. ऐसी घटनाएं प्रदेश में हमेशा होती तो रही है. अंधविश्वास के चक्कर में सिद्धियां प्राप्त करने के लिए ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.

कानपुर में तंत्र मंत्र के लिए इससे पहले भी दो घटनाएं हो चुकी हैं जो कभी चर्चाओं का केंद्र रही थी. राजधानी लखनऊ के इटौजा में भी एक भाई ने अपने भाई की तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या कर दी थी. वहीं बाराबंकी में भी इसी महीने में तंत्र-मंत्र के लिए तांत्रिक के साथ मिलकर एक पिता ने अपनी 10 साल की बेटी की हत्या कर दी. अंधविश्वास के चक्कर में सिद्धियां हासिल करने के लिए समय-समय पर इस तरह की वारदात प्रदेश में होती रही है.

प्रदेश में तंत्र मंत्र के बलि की ये घटनाएं रही चर्चित
कानपुर के घाटमपुर की घटना कोई पहली घटना नहीं थी बल्कि इससे पहले भी तंत्र-मंत्र के लिए बलि देने की घटनाएं हो चुकी है.

  1. कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के प्रेम गांव में एक युवक की हत्या हो चुकी है. इसी गांव के रहने वाले विष्णु शर्मा तंत्र मंत्र के जानकार थे. वहीं उनका लड़का अमन गांव के ही प्रेम सागर के बेटे गोविंद को किसी बहाने से बुलाकर ले गया. पुलिस पूछताछ में इस घटना का खुलासा हुआ और गोविंद का शव बरामद हुआ. गोविंद की जीभ कटी हुई थी. यह हत्या भी तंत्र मंत्र के लिए किया गया था और शव को भूसे में दबाकर रखा गया था.
  2. कानपुर के थाना सिकंदरा के गांव जामौर में सितंबर 2015 में भी एक पिता ने अपनी बेटी की तंत्र-मंत्र के लिए हत्या कर दी. घर की खुशहाली के लिए उसने सोते समय बेटी के सर पर प्रहार करके उसकी हत्या कर दी और उसके खून को पीने लगा.
  3. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में 2016 में एक पिता ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में सवा महीने की अपनी बेटी की बलि चढ़ा दी है. घर के ही मंदिर में बच्ची का शव धड़ से अलग मिला. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पिता को एक तांत्रिक ने अपनी बच्ची की बलि देने की सलाह दी थी. तांत्रिक की कही गई बात पर उसने अपनी सवा महीने की बेटी की बलि चढ़ा दी.
  4. लखनऊ के मलिहाबाद में 2016 में एक नानी ने चार साल की नातिन कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या कर दी और शव को गाड़ दिया. शिवानी की हत्या का शक नानी की तरफ गया तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. आरोपी नानी ने अपनी नातिन की हत्या की बात कबूल कर ली. नातिन का शव जहां मिला वहां पूजा-पाठ के सामान और चूड़िया भी मिली थी. तंत्र-मंत्र के लिए नानी ने हत्या की बात भी कबूल की थी.
  5. उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के बदोसराय में तंत्र-मंत्र के चक्कर में 2020 के नवंबर महीने के चार तारीख को पिता ने तांत्रिक के साथ मिलकर अपने ही 10 साल की बेटी की हत्या कर दी. इस मामले में मृतिका की नानी ने पुलिस से शिकायत की. वहीं पुलिस ने शव को कब्र से खुदवा कर बाहर निकाला. मृतिका कि नानी ने आरोप लगाया कि 10 वर्षीय नातिन अनस की हत्या उसके दामाद आलम में ढोंगी बाबा हनीफ के साथ मिलकर की थी.
  6. राजधानी लखनऊ की इटौंजा में एक भाई ने अपने भाई की तांत्रिक साधना के लिए हत्या कर दी. गांव उरसना की रहने वाले बृजेश और उसका भाई फूलचंद तांत्रिक किया करते थे .तांत्रिक साधना के लिए बृजेश के छोटे भाई फूलचंद ने बंद कमरे में साधना शुरू की और उसने अपने भाई की ही हत्या कर दी. फूलचंद ने भाई के शव पर बैठकर तांत्रिक क्रिया करने लगा. तीन दिनों तक यह तांत्रिक क्रिया चलती रही. ग्रामीणों को जब घर से बदबू आने लगी तो इसकी शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने बृजेश के शव को बरामद किया और आरोपी भाई फूल चंद को गिरफ्तार कर लिया.

कानपुर के घाटमपुर में तंत्र मंत्र के चक्कर में छह वर्षीय बच्ची की हत्या की कर दी गई. इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित परिवार को तुरंत मदद पहुंचाई गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस तरह के मामलों को रोकने के लिए प्रदेश के आईजी लॉ एंड ऑर्डर ज्योति नारायण से बात की गई तो उन्होंने बताया इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि इस तरह की घटनाएं दोहराई ना जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details