लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद टॉप ब्यूरोक्रेसी में यह महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं. पिछले 2 महीने से राजस्व परिषद चेयरमैन का पद खाली चल रहा था. नियुक्ति विभाग के अधिकारियों की तरफ से इस पद पर नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं भेजा गया. जिसको लेकर सीएम की नाराजगी के बाद अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल को ही हटा दिया गया है. उन्हें साइड लाइन वाली पोस्टिंग राजस्व परिषद का चेयरमैन के पद पर तैनात किया गया है.
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
इसी प्रकार हुए महत्वपूर्ण फेरबदल में आईएएस सुरेश चंद्रा को अपर मुख्य सचिव नियोजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. अभी तक उनके पास अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन का था. इसी तरह अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग मनोज कुमार को अपर मुख्य सचिव राजस्व का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं प्रमुख सचिव आवास विकास दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा का चार्ज दिया गया है.