उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, ACS नियुक्ति राजस्व परिषद भेजे गए - प्रशासनिक फेरबदल

योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. जिसमें नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल को हटाकर उन्हें राजस्व परिषद का चेयरमैन बनाया गया है. जबकि अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी को अपर मुख्य सचिव नियुक्ति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल.
यूपी में प्रशासनिक फेरबदल.

By

Published : Jun 30, 2021, 10:52 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद टॉप ब्यूरोक्रेसी में यह महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं. पिछले 2 महीने से राजस्व परिषद चेयरमैन का पद खाली चल रहा था. नियुक्ति विभाग के अधिकारियों की तरफ से इस पद पर नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं भेजा गया. जिसको लेकर सीएम की नाराजगी के बाद अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल को ही हटा दिया गया है. उन्हें साइड लाइन वाली पोस्टिंग राजस्व परिषद का चेयरमैन के पद पर तैनात किया गया है.

इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

इसी प्रकार हुए महत्वपूर्ण फेरबदल में आईएएस सुरेश चंद्रा को अपर मुख्य सचिव नियोजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. अभी तक उनके पास अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन का था. इसी तरह अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग मनोज कुमार को अपर मुख्य सचिव राजस्व का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं प्रमुख सचिव आवास विकास दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा का चार्ज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- UP के 10 IPS अफसरों के तबादले, देखें पूरी सूची

आईएएस रेणुका कुमार के केंद्र सरकार जाने के बाद हुए फेरबदल

यूपी कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार के केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद सरकार ने राजस्व विभाग और बेसिक शिक्षा का चार्ज दूसरे अधिकारियों को दिया है. रेणुका कुमार अभी तक अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रही थीं. बुधवार को ही वह केंद्र के लिए कार्य मुक्त हुई हैं, जिसके बाद प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details